Popcorn Day 2026: थिएटर के पॉपकॉर्न भूल जाएंगे बच्चे, बनाकर दें 6 Flavorful Popcorns

Published : Jan 19, 2026, 09:05 AM IST

6 flavored popcorn for kids: हर साल 19 जनवरी को पॉपकॉर्न डे मनाया जाता है। पॉपकॉर्न एक ऐसा स्नैक है, जिसे बच्चे बड़े सभी खाना पसंद करते हैं। अगर आप बच्चों के लिए डिफरेंट फ्लेवर के पॉपकॉर्न बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 6 फ्लेवर्स...

PREV
16

बटर साल्टेड पॉपकॉर्न

बटर साल्टेड पॉपकॉर्न एक क्लासी पॉपकॉर्न कॉम्बिनेशन है। जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। पॉपकॉर्न को थोड़े से बटर में पॉप करने के बाद पिघला हुआ मक्खन और थोड़ा सा नमक मिलाकर इसे टॉस करके बच्चों को सर्व करें।

और पढ़ें- पॉपकॉर्न है अच्छी चीज, जानें इसे खाने के ये 5 फायदे

26

चॉकलेट पॉपकॉर्न

चॉकलेट पॉपकॉर्न बच्चों का सबसे फेवरेट फ्लेवर होता है। आप तैयार पॉपकॉर्न में मेल्टेड डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। ऊपर से कलरफुल स्प्रिंकलर डालकर सर्व करें।

36

कैरेमल पॉपकॉर्न

कैरेमल पॉपकॉर्न यूं तो बाजार में बहुत महंगे मिलते हैं, लेकिन आप घर पर भी इसे बना सकते हैं। पॉपकॉर्न को पॉप करने के बाद चीनी और मक्खन का कैरेमल बनाकर इसे पॉपकॉर्न के ऊपर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके बच्चों को फैंसी बॉक्स में डालकर दें।

46

चीज पॉपकॉर्न

चीज पॉपकॉर्न भी बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। आप बटर में मक्के के दानों को पॉप कर लें। ऊपर से आप ग्रेटेड चीज या चीज पाउडर मिलाकर अच्छी तरह से टॉस करें। बच्चों के टिफिन में या मूवी टाइम के लिए ये पॉपकॉर्न बनाएं।

56

हनी बटर पॉपकॉर्न

अगर आपको चटपटा टेस्ट पसंद है, तो हल्का मीठा और स्पाइसी हेल्दी हनी बटर पॉपकॉर्न आप बना सकते हैं। मक्खन और शहद को मिलाकर पॉपकॉर्न के ऊपर डालें और चिली फ्लेक्स डालकर इससे अच्छी तरह से टॉस करके बच्चों या बड़ों को भी सर्व करें।

66

रेनबो पॉपकॉर्न

बच्चों की पार्टी में आप रेनबो पॉपकॉर्न बना सकते हैं। शुगर सिरप में अलग-अलग फूड कलर डालें और इसे पॉपकॉर्न पर मिलाकर अच्छी तरह से टॉस करें। बर्थडे पार्टी या पिकनिक में बच्चों को ये पॉपकॉर्न खूब पसंद आते हैं और झटपट रेडी भी हो जाते हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories