भूल कर भी रसोई में न रखें 5 चीजें, गर्मियों में जल्दी हो जाएंगी खराब

सार

Items Not Store in Kitchen Countertop: हम अक्सर खाने-पीने की चीज़ें आसानी से अपनी रसोई में रख देते हैं। हम जो भी सामान खरीदते हैं, वो सब हमारी रसोई के किसी न किसी कोने में रखा होता है।

Food Not Store in Kitchen:  हम अक्सर खाने-पीने की चीज़ें आसानी से अपनी रसोई में रख देते हैं। हम जो भी सामान खरीदते हैं, वो सब हमारी रसोई के किसी न किसी कोने में रखा होता है। इसी तरह, खाने की चीज़ें अक्सर रसोई के काउंटरटॉप पर भी रख दी जाती हैं। इससे खाने की चीज़ें जल्दी खराब हो सकती हैं। आइए जानते हैं कौन सी खाने की चीज़ें गर्मियों में इस तरह से नहीं रखनी चाहिए।

किचन में न रखें आलू (Do not keep potatoes in the kitchen)

आपने देखा होगा कि आलू खरीदने के दो दिन बाद ही वो अंकुरित होने लगते हैं और खराब होने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें सही तरीके से स्टोर नहीं किया जाता है। आलू को ठंडी और अंधेरी जगह पर रखना चाहिए। काउंटरटॉप पर रखने से उन पर सीधी रोशनी पड़ती है और वे जल्दी खराब हो जाते हैं।

Latest Videos

 किचन के अंदर प्याज होगा खराब 

प्याज में नमी और गैस होने के कारण, इसके खराब होने की संभावना बहुत अधिक होती है। इसलिए इसे हवादार और अंधेरी जगह पर रखना चाहिए।

खुले में न रखें ब्रेड (Do not keep bread in the open)

ब्रेड के पैकेट को खुला रखने से वह जल्दी खराब हो जाता है और उसमें फफूंदी लग जाती है। इसलिए इसे एक टाइट बॉक्स या कंटेनर में बंद करके रखना चाहिए।

Reheated Food Side Effects: बार-बार खाना गर्म करना, सेहत का दुश्मन? जानें 8 चीजें जिन्हें ना करें दोबारा हीट

टमाटर खुले जाएगा जल्दी पक (Tomatoes will ripen quickly)

टमाटर को काउंटरटॉप पर रखने से उसके जल्दी पकने और खराब होने की संभावना बहुत अधिक होती है। पकने तक टमाटर को सामान्य तापमान पर रखें और पकने के बाद फ्रिज में रख दें।

किचन के काउंटरटॉप में न रखें अंडे (Do not keep eggs on the kitchen countertop)

बाहर सामान्य तापमान पर रखने से अंडे जल्दी खराब हो जाते हैं। गर्मियों में अंडों को फ्रिज में रखना बेहतर होता है। अगर आप सर्दियों में अंडे किचन में रखते हैं तब भी थोड़े दिन में अंडे खराब हो सकते हैं।

और पढ़ें: Homemade chocolate: डेरी मिल्क-किटकैट को No कहेंगे बच्चे, घर पर बनाएं हेल्दी टेस्टी Nutty Chocolate

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी