क्या आपने कभी खाई है दाल चावल की मिठाई? टेस्ट में गुलाब जामुन को छोड़ देगी पीछे

फूड डेस्क : क्या आपने कभी दाल चावल की मिठाई खाई है? आप सोच रहे होंगे कि दाल चावल तो नमकीन होता है, फिर इसकी मिठाई कैसे? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दाल चावल से बनने वाली एक बहुत ही डिलीशियस मिठाई की रेसिपी..

Deepali Virk | Published : Feb 1, 2023 10:47 AM IST
111

दाल-चावल भारतीयों का एक प्रमुख खाना है। हर घर में एक टाइम की मील में दाल चावल जरूर बनाए जाते हैं। लेकिन इस बार आप दाल चावल से क्यों ना एक बढ़िया सी स्वीट डिश बना लें। जिसे दाल चावल रसभरी कहा जाता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
2 बड़े चम्मच घी 
1 कप मूंग दाल
2 कप दूध 
1 कप चावल 
आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए 
चाशनी
1 कप चीनी 
1 कप पानी 
1/2 छोटा चम्मच केसर 
1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

211

विधि
दाल चावल रसभरी बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी चावल और एक कटोरी मूंग दाल को अच्छी तरह से पानी से धो लें।

311

इसे एक पैन में डालकर ड्राई रोस्ट कर लें। याद रखें कि अच्छी तरह से सूख जाना चाहिए और इसमें से अच्छी सी महक आनी चाहिए।

411

जब दाल चावल अच्छी तरह से भुन जाए तो उसे ठंडा करके मिक्सर में बारीक पाउडर बना लें। 

511

अब इस पाउडर को एक पैन में डालें। इसमें एक से दो चम्मच घी डालकर इसे धीमी आंच पर 4-5 मिनट के लिए भून लें।

611

जब इसमें से महक आने लगे तो इसमें दो कप दूध डालकर इसे लगातार चलाते हुए पका लें। जब ये अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।

711

तैयार मिश्रण को ठंडा कर लें और हाथों से मसलते हुए इसका एक आटा तैयार कर लें। तैयार आटे से छोटी-छोटी गोलियां बनाएं। इस पर अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन दे दें और इसे तेल में या घी में सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।

811

दूसरी ओर एक बड़े बर्तन में एक कटोरी चीनी और एक कटोरी पानी डालकर इसकी एक तार की चाशनी बना लें। ठीक वैसे ही जैसे हम गुलाब जामुन के लिए बनाते हैं।

911

अब इस चाशनी में इलायची पाउडर और केसर के कुछ धागे डाल दें और गैस बंद कर दें। 

1011

तैयार चाशनी में आप दाल और चावल के फ्राई किए हुए बॉल्स को डाल दें और कुछ मिनट तक इसी चाशनी में रहने दें। 

1111

तैयार दाल चावल रसभरी को अपने पसंद के ड्राई फ्रूट से सजाएं और गरमा-गरम सर्व करें।

ये भी पढ़ें- साधारण खिचड़ी को छोड़ इस बार ट्राई करें यह सुपर डिलीशियस बाजरे का खिचड़ा, खाने वाला उंगलियां चाटता रह जाएगा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos