हायो रब्बा! ये क्या हो गया... आमलेट में रजनीगंधा मिलाकर बना दिया नशीला bread omelette

Pan masala omelette goes viral: आमलेट और रजनीगंधा दो ऐसी चीज हैं, जो कभी साथ खाना कोई इंसान सोच भी नहीं सकता, लेकिन हाल ही में एक फूड वेंडर ने रजनीगंधा मिलाकर एक ऐसा आमलेट बना दिया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

फूड डेस्क: आमलेट दुनिया के सबसे मशहूर ब्रेकफास्ट डिशेज में से एक है। इसे कई तरीके से बनाया जाता है। कुछ लोग इस बटर के साथ बनाते हैं, कुछ चीज और कुछ सब्जियों के साथ बनना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में एक फूड वेंडर ने आमलेट को एक ऐसी चीज के साथ बना दिया, जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फूड वेंडर ने रजनीगंधा पान मसाले के साथ आमलेट बना दिया और अब यह पान मसाला आमलेट सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रजनीगंधा आमलेट

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर rjabhinavv नाम से बने पेज पर रजनीगंधा आमलेट का यह वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि अंडों से भरे एक बाउल में फूड वेंडर ने दो रजनीगंधा के पैकेट खोले और इसमें डाल दिए। इसके बाद इसे अच्छी तरह से फेंटकर इसका फ्लफी और सॉफ्ट आमलेट बना लिया। इसे ब्रेड के साथ सेंककर सर्वे किया गया और जब यह आमलेट लोगों ने खाया तो इसे खाकर लोगों का रिएक्शन कैसा रहा आइए जानें-

 

 

यूजर्स बोले यह तो अजय देवगन का फेवरेट आमलेट है

सोशल मीडिया पर रजनीगंधा आमलेट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगभग 4 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि भैया एक कैंसर मसाला आमलेट लगाना। तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि अजय देवगन का यह फेवरेट आमलेट होगा और अब वह विमल पान मसाला आमलेट बनाएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा इस आमलेट को खाना है या थूकना है? इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए। एक ने लिखा भाई क्या कर रहे हो यार, ऐसी दुकान बंद हो जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के लिए नर्क में अलग से सजा लिखी हुई है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरह से कोई वीयर्ड फूड कांबिनेशन ट्राई कर रहा है। इससे पहले चॉकलेट आमलेट से लेकर फलों वाली चाय तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

और पढे़ं- खाना देखकर ही ललचाना लगता है मन, तो इस तरह से दूर करें Food Addiction

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025