खाना देखकर ही ललचाना लगता है मन, तो इस तरह से दूर करें Food Addiction
Food Nov 03 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
फूड एडिक्शन के लक्षण
यदि आप पर दिन भर सिर्फ खाने के बारे में ही सोचते हैं और खाने को देखकर आपको कंट्रोल नहीं हो पाता है, तो हो सकता है कि आपको फूड एडिक्शन हो।
Image credits: freepik
Hindi
फूड एडिक्शन को कैसे पहचाने और दूर करें
समय के अनुसार डाइट लें
हमारी बॉडी ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर तीन समय की मील के लिए बनाई गई है। ऐसे में समय की पहचान करके इस समय पर ही खाना खाने की कोशिश करें।
Image credits: freepik
Hindi
एक्सपर्ट्स की मदद लें
अगर आप फूड एडिक्शन से परेशान है, तो किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लें जो आपकी फूड क्रेविंग को कम करने में मदद कर सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
ट्रिगर की पहचान करें
जो फूड आइटम आपको खाने के लिए ट्रिगर करते हैं उसकी पहचान करें। अपने पैटर्न को पहचाने और खाने की आदत और इमोशंस पर नजर रखें।
Image credits: freepik
Hindi
डाइट प्लान तैयार करें
अपनी डाइट के अनुसार अपना एक डाइट प्लान तैयार करें कि किस समय आपको कितना खाना खाना है और इसी समय पर आप खाना खाए, इसके अलावा खाने से परहेज करें।
Image credits: freepik
Hindi
फेवरेट फूड खाने के लिए एक दिन निर्धारित करें
आपको फूड एडिक्शन है और आप फेवरेट खाने को देखकर मन को कंट्रोल नहीं कर पाए, तो रोज-रोज से खाने से बेहतर है कि आप एक दिन निर्धारित करें और उस दिन नियमित मात्रा में इसका सेवन करें।
Image credits: freepik
Hindi
संयम से काम लें
खान की लत से उबरने में समय और मेहनत दोनों लग सकता है। ऐसे में आप धैर्य रखिए और धीरे-धीरे अपनी डाइट को कंट्रोल करने की कोशिश करें।
Image credits: freepik
Hindi
टेंशन से दूर रहे
अक्सर ऐसा होता है कि तनाव या डिप्रेशन में बार-बार खाने की क्रेविंग होती है। ऐसे में खुद को टेंशन फ्री रखें ताकि आप फूड क्रेविंग से बच सके।
Image credits: freepik
Hindi
लोगों से एडवाइज लें
अगर आपको बार-बार खाने की ललक होती है, तो आप अपने आसपास ऐसे लोगों को रखें जो आपको इन फूड क्रेविंग को कम करने में मदद कर सकें।