Hindi

किचन में आजमाएं ये 8 ईजी टिप्स उंगलियां चाटते रह जाएंगे घरवाले

Hindi

ऐसे फ्रिज में आटा करें स्टोर

आप रोज फ्रिज में आटा स्टोर करके रखते हैं, तो उसके ऊपर थोड़ा सा घी लगाकर उसे ढककर फ्रिज में रखें। ऐसा करने से आटा लंबे समय तक ताजा बना रहता है और उसके ऊपर पपड़ी नहीं जमती है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे ठीक करें सब्जी का नमक

अगर सब्जी बनाते समय उसमें नमक ज्यादा हो गया है, तो इसमें गुथे आटे की चार-पांच गोलियां बना कर डाल दें। ऐसा करने से आटा एक्स्ट्रा नमक सोख लेता है। 

Image credits: Getty
Hindi

जली सब्जी को ऐसे करें ठीक

खाना बनाते समय अगर जल्दबाजी में आपकी सब्जी जल गई है, तो उसमें दो चम्मच दही मिला दें। ऐसा करने से जले हुए खाने का स्वाद नहीं आता है।

Image credits: Getty
Hindi

घर में ऐसे बनाएं पनीर

अगर आप घर में ही हेल्दी पनीर बनाना चाहते हैं, तो दूध को नींबू या विनेगर से फाड़ने की वजह फिटकरी से फाड़े। ऐसा करने से कम दूध में अधिक मात्रा में पनीर तैयार होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे बनाएं आलू के पराठे

आलू के पराठे बनाते समय आलू की स्टफिंग में थोड़ी सी कसूरी मेथी डालना ना भूलें। इससे पराठे इतने स्वादिष्ट बनेंगे की हर कोई उंगलियां चाटता रह जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे दूर करें भिंडी का चिपचिपाहट

भिंडी को बनाते समय ये बहुत लिसलिसी हो जाती है। ऐसे में इसका चिपचिपापन दूर करने के लिए भिंडी में कुछ नींबू की बूंदे मिला दें। ऐसा करने से चिपचिपाहट एकदम चली जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कम तेल सोखेंगी पूरियां

ज्यादा तेल होने की वजह से आप पूरी नहीं खाते हैं, तो पूरिया को बेलकर तलने से पहले 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से तलते करते समय वह कम तेल सोखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे सॉफ्ट करें पनीर

अगर आपका पनीर बहुत ज्यादा कड़क है, तो इसे सॉफ्ट करने के लिए गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डालकर इसे 10 मिनट के लिए भिगो दें। ऐसा करने से पनीर रुई जैसा नरम हो जाता है।

Image credits: Getty

ना आएगी कमजोरी ना लगेगा हैवी बस इस तरह से खोले करवा चौथ का व्रत

स्ट्रीट भेलपूरी की दीवानी है नीता अंबानी, नोट करें 5 मिनट वाली रेसिपी

Karva chauth recipe: करवा चौथ पर भोग में बनाएं बेसन के लड्डू

खूब रुला रही है प्याज ! तो इस तरह बिना प्याज के बढ़ाएं सब्जी का स्वाद