दिवाली पर गेस्ट के लिए बनाएं सॉफ्ट रसमलाई, नोट करें सबसे आसान रेसिपी
Food Nov 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
दिवाली बिना मिठाई अधूरी
दिवाली बिना मिठाई के अधूरी मानी जाती है। बाजार में काफी मिलावटी मिठाई मिलती है। ऐसे में घर पर ही स्वीट बनाए और लोगों को खिलाएं।तो चलिए बताते हैं रसमलाई बनाने की आसान विधि।
Image credits: social media
Hindi
रसमलाई बनाने के लिए सामाग्री
छेना की टिकिया बनाने की सामाग्री
डढ़े लीटर दूध
2 टेबलस्पून वेनेगर
डेढ़ कप चीनी
4 कप पानी
1 चम्मट कॉर्न स्टार्च
Image credits: freepik
Hindi
रबड़ी बनाने के लिए सामग्री
1 लीटर दूध
3 टेबलस्पून चीनी
10-12 केसर
इलाइची पाउडर
दो चम्मच कटा हुआ पिस्ता-काजू
Image credits: social media
Hindi
स्टेप-1
सबसे पहले दूध गर्म करके वेनेगर डालकर छेना फाड़ लें। इसके बाद सूती कपड़े में बांधकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाएं।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-2
छेना को एक बर्तन में निकालकर अच्छी तरह फेंटे। 10 मिनट तक इसे फेंटे इस दौरान इसमें कॉर्न स्टार्च मिलाएं।
Image credits: youtube
Hindi
छेने का मुलायम डो तैयार करें
इसे तब तक फेंटे जब तक कि ये सॉफ्ट ना बन जाएं।इसके बाद इसका चपटा पेड़ा तैयार करें।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-3
चाशनी के लिए बर्तन लें। चार कप पानी मिलाए और चीनी डालें। जब चाशनी में उबाल आने लगें तो इसमें पेड़े को डालकर अच्छी तरह उबालें। 5 मिनट बाद जब यह फूल जाएं तो निकाल लें।
Image credits: youtube
Hindi
रबड़ी बनाने की विधि
एक पैन में दूध को उबालें। जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी मिला दें। केसर दूध के उबलने के दौरान मिलाएं। फिर इसमें इलाइची पाउडर और पिस्ता-काजू डालें।
Image credits: youtube
Hindi
छेना को रबड़ी में डालें
इसके बाद चाशनी में उबले हुए छेना को रबड़ी में डाले और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फ्रिज से निकालकर ठंडा-ठंडा रबड़ी गेस्ट को सर्व कीजिए।