Sandwich Day 2023: 6 टाइप के यम्मी सैंडविच, आपने खाए क्या?
Food Nov 03 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
हुम्मस रोस्टेड वैजीस सेंडविच
स्वादिष्ट सब्जियों का भरपूर आनंद के लिए साबुत अनाज वाली ब्रेड पर भुनी हुई वेजीस जैसे बेल मिर्च, प्याज और खीरा को हुम्मस के साथ डालें।
Image credits: social media
Hindi
पीनट बटर एंड बनाना सेंडविच
साबुत अनाज वाली ब्रेड पर पीनट बटर को फैलाएं। एक संतोषजनक मीठे स्वाद के साथ इसपर केले के टुकड़े या स्ट्रॉबेरी और शहद डालें।
Image credits: social media
Hindi
एवोकैडो सैंडविच
एक एवोकैडो सैंडविच में आम तौर पर ब्रेड के बीच में पके एवोकैडो के टुकड़े, सब्जियां और मसाले होते हैं। ये एक मलाईदार, हेल्दी और स्वादिष्ट फूड है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रिल्ड वैजीस सेंडविच
सिकी हुई शिमला मिर्च, पत्तागोबी और ह्यूमस के साथ मिलाकर, पालक टॉर्टिला में रोल किया गया। एक वैजीस लवर के लिए ये सेंडविच कमाल की है।
Image credits: social media
Hindi
चिकन कुकुंबर सेंडविच
मसालेदार चना और ककड़ी वा खीरा के सात सैंडविच एक स्वादिष्ट फूड बनकर तैयार होती है। इसमें मसले हुए चने, ककड़ी और मसाले शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
ग्रिल्ड चिकन मैंगो सेंडविच
फूड लवर के लिए ग्रिल्ड चिकन मैंगो सेंडविच एक ट्रीट है। मल्टीग्रेन ब्रेड के साथ ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट पर मीठे आम, लाल प्याज और नींबू के साथ ये शानदार सेंडविच बनती है।