Baingan Tawa Fry Recipe: बेहद लजीज है लहसुनी बैंगन तवा फ्राई, ऐसे बनाएं नई डिश

सार

बैंगन पसंद नहीं? यह लहसुन बैंगन तवा फ्राई रेसिपी आपके विचार बदल देगी! स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट, यह रेसिपी आपके खाने को बनाएगी और भी लाजवाब।

Baingan Tawa Fry Recipe: जब भी आप किसी से पूछते हैं कि उनकी पसंदीदा सब्जी कौन सी है, तो अक्सर आपको अलग-अलग जवाब मिलते हैं। लेकिन एक सब्जी ऐसी है, जिसे देखते ही ज्यादातर लोग मुंह बना लेते हैं। यह है बैंगन की सब्जी। कई लोग तो इस सब्जी को 'बंगाल' या 'बैंगन' कहकर नकार भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सब्जी को अपनी डाइट में शामिल न करके आप कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं? दरअसल, कई लोगों को बैंगन की सब्जी पसंद नहीं होती, लेकिन आज हम आपको इसकी ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप एक बार बनाएंगे, तो हर बार दाल-चावल के साथ 'लहसुनी तवा बैंगन' बनाना नहीं भूलेंगे। जानिए बैंगन के अद्भुत गुणों के बारे में

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इस सब्जी को आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, जो आपके दिल की सेहत के लिए अच्छी है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और शरीर में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करती है। बैंगन में कैलोरी कम होती है और फाइबर भरपूर होता है। बैंगन में पोटैशियम अच्छी मात्रा में होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसमें जिंक भी भरपूर मात्रा में होता है। बैंगन में नाशपाती जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- शहद Vs मेपल सिरप:डायबिटीज पेशेंट के लिए कौन सा है बेहतर?

लहसुन बैंगन तवा फ्राई की रेसिपी नोट करें

सामग्री

  • 2 बैंगन
  • 10-15 लहसुन की कलियाँ
  • 3-4 लाल मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच सरसों का तेल
  • स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें- बिना ओट्स-शुगर के बनाएं टेस्टी हेल्दी स्मूदी, मखाना और एप्पल बढ़ा देंगे स्वाद

  • सबसे पहले सूखी साबुत लाल मिर्च को 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
  • अब एक मिक्सर जार में लहसुन की कलियाँ, लाल मिर्च, नमक और 2 छोटे चम्मच सरसों का तेल डालकर पेस्ट बना लें।
  • बैंगन को धोकर मोटे गोल स्लाइस में काट लें। अब इन स्लाइस में चाकू से बड़े-बड़े कट लगा लें।
  • बैंगन के स्लाइस को मिक्सर में बने लाल मिर्च और लहसुन के मसाले से अच्छे से कोट कर लें।
  • अब पैन में तेल डालकर गर्म करें और इन मसाला लगे बैंगन के स्लाइस को धीमी आंच पर अच्छे से फ्राई कर लें।
  • आपका स्वादिष्ट लहसुन बैंगन तवा फ्राई बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें- खमन मुंह जाते ही जाएगा पिघल, इस ट्रिक की मदद से दें स्पंजी टच

Share this article
click me!

Latest Videos

News Se Break: 25 अप्रैल, शुक्रवार को 'सफ़ेद कमीज़ें' | Vineet ‘Panchhi’ की नयी नज़्म नुमा 'आइटम'
Pahalgam Tourist Attack के बाद एक और बड़ी साजिश की कोशिश नाकाम, ढेर किए गए 2 आतंकवादी