5. मूंग दाल स्प्राउट्स चाट
सामग्री:
अंकुरित मूंग दाल (हल्का उबला हुआ या कच्चा)
खीरा, प्याज़, टमाटर (बारीक कटे हुए)
चाट मसाला
नींबू का रस
धनिया पत्ता
मूंग दाल स्प्राउट्स चाट बनाने विधि:
सभी सामग्री को मिलाकर थोड़ी देर ठंडा होने दें। यह चाट कम कैलोरी और हाई प्रोटीन वाली होती है, जो वजन घटाने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। बच्चों के हेल्थ के लिए भी यह ठीक होता है।