Hanuman jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं इन 8 चीजों का भोग, बनी रहेगी मारुति नंदन की कृपा

फूड डेस्क : हनुमान जयंती का पावन त्योहार 6 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन अंजनी पुत्र हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती और उन्हें तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताते है 8 ऐसी चीजें जो आप हनुमानजी को अर्पित कर सकते हैं

Deepali Virk | Published : Apr 4, 2023 7:34 AM IST / Updated: Apr 04 2023, 04:46 PM IST
18

मोतीचूर के लड्डू

हनुमान जी को मोतीचूर के लड्डू बेहद पसंद है। कहते हैं अगर बजरंगबली को देसी घी से बने मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाता है, तो भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है।

28

बेसन के लड्डू

मारुति नंदन को बेसन के लड्डू भी बहुत पसंद होते हैं। मंगलवार और शनिवार के अलावा हनुमान जयंती के दिन भी बजरंगबली को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। कहते हैं कि बेसन के लड्डू चढ़ाने से भगवान अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं।

38

पान

जी हां, हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को पान का भोग जरूर लगाया जाता है। कहते हैं कि पान का बीड़ा हनुमानजी को अर्पित करने से सारे दोष दूर होते हैं और मन ही हर कामना पूरी होती है।

48

इमरती

हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को इमरती का भोग जरूर लगाएं। कहते हैं इमरती का भोग लगाने से हनुमान जी बहुत खुश होते हैं और भक्तों के जीवन से सारे भय को दूर कर देते हैं।

58

केसरी भात

केसर के मीठे चावल भी हनुमान जी को हनुमान जयंती के दिन अर्पित किए जाते हैं। कहते हैं कि केसर भात भोग में चढ़ाने से वह बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।

68

गुड़ की मीठी रोटी

हनुमान बजरंगबली को मीठी रोटी का भोग जरूर लगाएं। जिसमें गेहूं के आटा, गुड़, इलायची, नारियल का बूरा, घी आदि मिलाकर इसकी रोटी बनाकर मंगलवार और शनिवार के साथ ही हनुमान जयंती पर इसका भोग लगाने से मारुति नंदन प्रसन्न होते हैं।

78

गुड़ चना

शनिवार और मंगलवार के अलावा हनुमान जयंती के मौके पर भी हनुमान जी को गुड़ चना का भोग जरूर लगाया जाता है। कहते हैं इसका भोग लगाने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है और हनुमान जी अपने भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं।

88

मीठी नुक्ती

बजरंगबली को मीठी बूंदी या मीठी नुक्ती का भोग भी हनुमान जयंती पर जरूर लगाया जाता है। बेसन से बनी और चाशनी में डूबी हुई बूंदी भगवान को बहुत पसंद आती हैं।

और पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: ये हैं हनुमानजी के 5 रूप, जानें किस मनोकामना के लिए कौन रूप की पूजा करें?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos