90 में पाकिस्तान में हुआ इजाद!
खबर को लिखने वाली पाकिस्तानी लेखिका ज़ैनब शाह ने दावा किया था कि 90 के दशक में लाहौर के एक रेस्टोरेंट 'सन क्वांग' में चिकन मंचूरियन जैसी चीज पहली बार बनाई गई थी। इतना ही उनका दावा है कि पाकिस्तान में मिलने वाला चिकन मंचूरियन सबसे ज्यादा लजीज होता है। इस बात की सहमति पाकिस्तान में रहने वाले चाइना के लोग भी देते हैं।