आलू की चाट
व्रत के दौरान अगर हमें चाट मिल जाए तो हमारे पूरे मुंह का स्वाद अच्छा हो जाता है। ऐसे में आप नवरात्रि में व्रत के दौरान आलू की चाट का मजा ले सकते हैं। इसके लिए उबले हुए आलू को ठंडा करके छोटे-छोटे पीस में कट कर लें। इसमें आप रोस्टेड मूंगफली, अनार दाना, खीरा, टमाटर, नींबू, हरी मिर्च, हरी धनिया जैसी चीजें काटकर डालें और उसका आनंद लें।