
Harsingar Flower Recipe: हरसिंगार जिसे पारिजात या नाइट जैस्मिन भी कहा जाता है, एक ऐसा पवित्र फूल है जो धार्मिक और आयुर्वेदिक नजरिए से बहुत ज्यादा उपयोगी माना जाता है। भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों को यह फूल अर्पित किया जाता है। इसकी खुशबू जहां मन को शांति देती है, वहीं इसके पत्ते और फूल सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं। रात में खिलने वाले इस फूल से बहुत ही आसान रेसिपी भी बना सकते हैं, जिसे चावल के साथ खाने पर स्वाद के साथ-साथ सेहत भी मिलती है। शेफ सुबोध अपने इंस्टाग्राम पर इसकी ईजी रेसिपी शेयर की है।
सामग्री:
सबसे पहले हरसिंगार के फूलों को अच्छी तरह धोकर अलग रख लें। यह फूल हल्का सा कड़वा होता है, धोने से इसकी कड़वाहट निकल जाएगी। प्याज, लहसुन और मिर्च को बारिक काट लें। अब पैन को गर्म करें और उसमें सरसो का तेल डालें। फिर लहसुन डालकर हल्का फ्राई करें। फिर प्याज और मिर्च डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करें। इसमें हल्दी और और काली मिर्च डाल दें। इसके बाद इसमें हरसिंगार का फूल डालें। 2-3 मिनट तक इसे फ्राई करें। आपका हरसिंगार का स्टर फ्राई तैयार हो गया। गर्मा-गरम चावल के साथ आप इसे खाएं।
और पढ़ें: क्या हर बार बेलते समय फट जाती है कचौड़ियां? इस तरह से करें फिक्स, तेल भी नहीं होगा खराब
हरसिंगार को सुबह भगवान विष्णु और शिव को चढ़ाने की परंपरा है। यह फूल भक्ति, त्याग और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति हरसिंगार अर्पित करता है, उसके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें: हरी पत्तेदार सब्जी को टेस्टी बनाने के 4 सिंपल टिप्स, बच्चें खाएंगे बार-बार मांगकर