दूध, चीनी और चाय पत्ती नहीं बल्कि चावल की चाय है सेहत के लिए लाजवाब, यहां लोग सदियों से करते हैं इसका सेवन

आज तक आपने दूध, चीनी और चाय पत्ती वाली चाय तो खूब पी होगी, लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसी चमत्कारी चाय के बारे में जिसे पीने से डायबिटीज भी कोसों दूर भाग जाती है।

फूड डेस्क : चाय के बिना लोगों की शुरुआत नहीं होती है। हमारे देश में सुबह के समय चाय की दुकान से लेकर घरों में चाय की चुस्कियां लेते लोग मिल जाते हैं। किसी को सुबह के समय ग्रीन टी पीना पसंद होता है, तो किसी को चीनी, चाय पत्ती और दूध वाली चाय पी कर ही फुर्ती आती है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी चाय के बारे में जहां पर लोग चावल की चाय पीते हैं और यह चाय सेहत के लिए भी रामबाण है।

कहां पी जाती है चावल की चाय

Latest Videos

चावल की चाय पीने का चलन झारखंड की राजधानी रांची में बहुत है। यहां पर सुबह के समय लोग चावल की चाय पी कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। कई आदिवासी लोग इसे अपने घरों में बनाते हैं। यहां तक की दुकानों पर भी चावल की चाय बहुत मशहूर है। रांची में डांगराटोली चौक के पास फील्ड एंड फॉरेस्ट कैफे में यह चाय बहुत बनाई जाती है और लोग दूर-दूर से इसका स्वाद लेने के लिए आते हैं।

कैसे बनती है चावल की चाय

चावल की चाय बनाने के लिए लाल चावल का प्रयोग किया जाता है। एक पतीले में लाल चावल डालकर इन्हें हल्का सा भूनें। जब यह थोड़े पक जाते हैं तो उसमें तीन से चार कप पानी डाल दें और अच्छे से उबाले। इसके बाद इसमें अदरक, तेजपत्ता और गुड़ डालकर कुछ  मिनट के लिए और पका लें। कई लोग इसमें थोड़ा सा नमक भी डालते हैं और फिर इस चाय का सेवन करें। यह चाय आदिवासियों का सबसे प्रिय पेय पदार्थ है।

इन बीमारियों में है कारगर

बता दें कि चावल की चाय पेट से संबंधित कई बीमारियों को दूर करती है। इतना ही लाल चावल में आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, विटामिन b12, विटामिन सी जैसे कई मिनरल्स पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करते हैं वजन कम करने में मदद करते हैं। साथ ही इसका सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को भी फायदा होता है और उनकी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहती है।

और पढ़ें- होली पर अनाप-शनाप खाकर कर लिया है सेहत का कबाड़ा, तो इस तरह बॉडी को करें क्लीन

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण