होली 2023 स्पेशल गुजिया बनाने के लिए नोट कर लें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी, बनेगी एकदम कुरकुरी और टेस्टी

फूड डेस्क : मीठे के बिना कोई भी त्योहार पूरा नहीं होता। ठीक इसी तरह से होली के मौके पर गुजिया जरूर बनाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, स्वादिष्ट गुजिया बनाने की रेसिपी, जो बनाने में बहुत आसान है और आप इसे झटपट रेडी कर सकते हैं...

 

Deepali Virk | Published : Feb 19, 2023 7:35 AM IST / Updated: Mar 07 2023, 10:02 AM IST

17
होली स्पेशल गुजिया बनाने का आसान तरीका

होली के दिन गुजिया बनाने की सामग्री
गुजिया के आटा के लिए
1 कप मैदा - 120 ग्राम
1 कप मैदा - 125 ग्राम
¼ छोटा चम्मच नमक
 ½ कप पानी या आवश्यकतानुसार
2 बड़े चम्मच घी
स्टफिंग के लिए
1 कप खोया 
½ बड़ा चम्मच घी
10 बादाम
10 काजू
10 पिस्ता
½ बड़ा चम्मच किशमिश
⅓ कप पिसी हुई चीनी
½ छोटी चम्मच इलायची पाउडर 
तलने के लिए आवश्यकतानुसार तेल या घी

27
गुजिया बनाने की विधि

विधि
होली पर गुजिया बनाने के लिए एक बाउल में आटा, मैदा और नमक लें। इसके ऊपर पिघला हुआ घी डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका एक कड़क आटा तैयार कर लें। आटे को गीले कपड़े से ढककर 30 मिनट के लिए रख दें।

37
होली 2023 गुझिया रेसिपी इन हिंदी

अब मावा को कद्दूकस कर लीजिए और सूखे मेवे, किशमिश को काट कर अलग रख दें।

47
गुजिया कैसे बनाते हैं

एक पैन में धीमी आंच पर घी पिघलाएं। इसमें कद्दूकस किया हुआ खोया डालें। धीमी आंच पर खोये को लगातार चलाते रहें। इसे तब तक पकाएं, जब तक कि वह इस साथ इकट्ठा न होने लगे। आंच बंद कर दें और इसे पूरी तरह ठंडा होने दें।

57
गुजिया कैसे बनाते हैं

जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें पिसी हुई चीनी, कटे हुए मेवे, किशमिश और इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिलाकर साइड रख दें।

67
गुजिया कैसे बनाते हैं

अब तैयार आटे की छोटी-छोटी लोई काटकर पतला बेल लें। इसमें लगभग 1 से 1.5 टेबल स्पून तैयार खोया की स्टफिंग डालें और सावधानी से दोनों किनारों को एक साथ लाएं और जोड़ दें। किनारों को हल्के से दबाएं। इसमें गुजिया कटर से शेप दे दें।

77
गुजिया कैसे बनाते हैं

अब एक कढ़ाई में डीप फ्राई करने के लिए तेल या घी गरम करें। अब इसमें गुजिया को धीरे से डालें। आप एक बार में 2 से 3 गुजिया तल सकते हैं। इसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। इसी तरह सभी गुजिया को फ्राई कर लें और ठंडा होने पर किसी एयरटाइट कंटेनर में रख दें। इसे घर वालों और मेहमानों को होली पर सर्व करें।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos