
How to Bowl Singhada: सर्दियों का मौसम आते ही मार्केट में सिंघाड़े खूब बिकते हैं। सिंघाड़े सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें मैग्नीशियम,पोटैशियम,विटामिन बी6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की विभिन्न क्रियाओं में भाग लेता है। अगर आप भी सिंघाड़े खाना पसंद करती हैं, तो इन्हें बाहर से उबला खरीदने की बजाय घर में ही उबाल लें। अक्सर घर में उबालने पर या तो यह ज्यादा पक जाते हैं या फिर कच्चे रह जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो कुछ सिंपल टिप्स अपनाएं। जानते हैं कि घर में कैसे बिना ज्यादा गलाये सिंघाड़े पकाये जा सकते हैं।
और पढ़ें: Thick Soup Trick: क्या आपका भी सूप बनता है पतला? बस डाले एक इंग्रेडिएंट और देखें जादू
आप उबले हुए सिंघाड़े को ठंडा कर कर फ्रिज में रख सकते हैं और एक हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो स्नैक्स में सिंघाड़े की चाट बना लें। इसके लिए एक कढ़ाई में घी डालें और उसमें जीरा, कटी हुई हरी मिर्च, थोड़ी कटी प्याज डालकर हल्का फ्राई होने तक भूनें। अब इसमें सिंघाड़ा डालें और फिर भुनें। स्वादानुसार नमक, काली मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और थोड़ा गरम मसाला डालकर इसे फ्राई कर लें। अब इसमें आप थोड़ा हरा चटनी भी मिला सकते हैं। इसे एक प्लेट में निकलें और हरे कटे धनिया के साथ सर्व करें।
और पढ़ें: Kada Prasad: 1-1-1-2 रूल से बनेगा गुरुद्वारे जैसा कड़ा प्रसाद, बस इन 5 गलतियों से रहें दूर!