Gurunanak Jayanti Kada Prasad Recipe: गुरुनानक जयंती का यह बड़ा त्यौहार कड़ा प्रसाद के बिना अधूरा है। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं सीक्रेट रूल जिससे आप घर पर गुरुद्वारे स्टाइल में कड़ा प्रसाद बना सकते हैं, वो भी बिना गलती के।
Kada Prasad Secret Recipe: कड़ा प्रसाद (Kada Prasad) सिख धर्म में बनाए जाने वाला बहुत पवित्र और प्रिय प्रसाद है। सिख परिवारों एवं गुरुद्वारे में इसे गुरुनानक जयंती के अवसर पर जरूर बनाया जाता है। घर पर अगर आप गुरु नानक जयंती मना रहे हैं, तो आप इसे बिल्कुल वैसे ही गुरुद्वारे वाली स्वाद और टेक्सचर में घर पर बना सकते हैं। कड़ा प्रसाद घर पर रखी बहुत ही बेसिक चीजों से बनाई जाती है, बहुत से घरों में इसे गेहूं आटे का हलवा भी का जाता है, और यह बनाने में बहुत आसान है। लेकिन अगर इसे बनाते वक्त इसकी रेशियो या फिर प्रोसेस में जरा सी गलती की गई तो स्वाद का सत्यानाश हो सकता है। गुरुद्वारा जैसी स्वादिष्ट कड़ा प्रसाद बनाना है, तो इस सीक्रेट रेशियो, रेसिपी और टिप्स को जरूर फॉलो करें।
कड़ा प्रसाद बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा-1 कप
शुद्ध घी-1 कप
चीनी -1 कप
पानी -2 कप
इलायची पाउडर -½ छोटी चम्मच (ऑप्शनल)
कटे हुए काजू, बादाम, किशमिश- गार्निश के लिए 2-3 टेबल स्पून
एक चुटकी केसर (ऑप्शनल)
कड़ा प्रसाद बनाने की रेसिपी
स्टेप 1: पानी और चीनी की चाशनी तैयार करें
एक सॉस पैन में 2 कप पानी और 1 कप चीनी डालें।
मध्यम आंच पर चीनी को पूरी तरह घुलने तक उबालें।
इसे गाढ़ा होने तक न पकाएं, चाशनी हल्की ट्रांसपेरेंट हो जाए तो आंच बंद कर लें।