
सुबह का वक्त सबसे हेक्टिक होता है स्कूल, ऑफिस या घर की जिम्मेदारियों के बीच नाश्ता अक्सर स्किप हो जाता है। लेकिन क्या पता है, सिर्फ 5 मिनट में हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट तैयार हो सकता है? सैंडविच ऐसे ही झटपट बनने वाले फूड्स में से एक है, जो न केवल पेट भरता है बल्कि दिन की एनर्जी भी देता है। तो आइए जानते हैं 5 झटपट सैंडविच रेसिपी, जिन्हें आप बिना गैस जलाए या ज्यादा मेहनत किए बना सकती हैं।
अगर बच्चे सुबह सब्जियां खाने में नखरे करते हैं, तो यह सैंडविच उनके लिए परफेक्ट है। इसके लिए ब्रेड पर बटर लगाएं, फिर उस पर पतले कटे टमाटर, खीरा, प्याज और उबले आलू के स्लाइस रखें। ऊपर से चीज स्लाइस रखकर ब्रेड से कवर करें और सैंडविच मेकर या तवे पर हल्का सेक लें। इससे आपको भरपूर फाइबर और कैल्शियम मिलेगा।
और पढ़ें - मम्मी के ब्रेकफास्ट टेंशन का द एंड, 5 हैक्स से मिनटों में बनाएं सैंडविच
यह रेसिपी नॉन-वेजिटेरियन लोगों के लिए परफेक्ट है। इसके लिए उबले अंडे को काटें, उसमें थोड़ा मेयोनेज़, ब्लैक पेपर और नमक मिलाएं। इस मिक्स को ब्रेड पर लगाकर हल्का टोस्ट करें। इससे आपको प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट खाने को मिलेगा। इससे एनर्जी बूस्ट होगी और ये सिर्फ 3 मिनट में तैयार हो जाएगा।
ये फैंसी दिखने वाला लेकिन बहुत आसान सैंडविच है। इसके लिए अवोकाडो को मैश करें, उसमें नींबू रस, नमक, और काली मिर्च मिलाएं। इस पेस्ट को टोस्टेड ब्रेड पर लगाएं, ऊपर से चेरी टमाटर या ऑलिव डालें। ये ब्रेकफास्ट हेल्दी फैट्स से भरपूर रहेगा और हार्ट हेल्थ के लिए बेहतरीन रहेगा।
और पढ़ें - बिहार में खूब पसंद किए जाते हैं ये 3 दाल स्टफिंग वाले फूड, खाते ही कहेंगे वाह!
यह बच्चों का फेवरेट होता है। आपको इसके लिए उबले कॉर्न में मेयोनेज, चिली फ्लेक्स और थोड़ा सा नमक मिलाना होगा। इस फिलिंग को ब्रेड के अंदर भरकर हल्का ग्रिल करें। ये एक शानदार मीठे और क्रिमी फ्लेवर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
अगर आप हेल्दी और एनर्जी से भरपूर नाश्ता चाहती हैं, तो यह सबसे आसान ऑप्शन है। इसके लिए ब्रेड पर पीनट बटर लगाएं, उस पर केले के स्लाइस रखें और एक ब्रेड स्लाइस से कवर करें। इसे खाकर प्रोटीन, पोटैशियम और हेल्दी फैट्स भरपूर मिलेगा। ये जिम जाने वालों के लिए बेस्ट है।