मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ के लड्डू बनाना परंपरा ही नहीं, सेहत से भी जुड़ा होता है। इस दिन हर हिंदू घरों में तिल से लड्डू, मिठाई, गजक और पट्टी बनती है, लेकिन अक्सर बाजार से लाए गए तिल में रेत, मिट्टी और छोटे कंकड़ मिले होते हैं। अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए, तो स्वाद खराब होने के साथ दांत और पेट की परेशानी भी हो सकती है। यहां हम आपको तिल को साफ करने के 4 आसान स्टेप्स बता रहे हैं।