शुद्ध मक्खन से तैयार करें देसी घी
संक्रांति में घर में देसी घी तैयार करने के लिए आपको शुद्ध मक्खन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले गाय या भैंस के दूध से दही जमा लें। इसके बाद मथनी की मदद से मक्खन तैयार कर लें। अब मक्खन को अलग कर लें और पानी की मदद से छाछ पूरी तरह से हटा लें। इसे घी साफ बनता है और कढ़ाई की तली में चिपकता नहीं है। ध्यान रखें कि मक्खन में पानी या छाछ बची ना रहनी चाहिए।