Best Kitchen Gadgets: सर्दियों में कुकिंग करना काफी मुश्किल भरा काम है। ऐसे में यहां देखें उन 5 लाइफ और टाइम सेविंग किचन टूल्स की लिस्ट जो खाना बनाने का काम मिनटों में करेगा। इसके साथ ही 500-1000रु से ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे। 

देश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रात क्या दिन में भी गलन परेशान कर रखा है, ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी खाना बनाने की है। किचन में रहना और कुकिंग करना ठंड के मौसम में आसान नहीं है। आप भी इससे परेशान हो चुकी हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। जहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, 500-1000रु में 5 ऐसे किचन प्रोडक्ट लिस्ट जो काम आसान करने के साथ बजट फ्रेंडली भी हैं।

Electric Egg Boiler Price

सर्दियों में अंडे ज्यादातर घरों में बनता है। इन्हें उबालना और छीलना टाइम टेकिंग है। ऐसे में ब्रेकफास्ट बनाने के लिए घर में इलेक्ट्रिक एग बॉयलर होना चाहिए। आप बाजार और अमेजन-फ्लिपकार्ट से 300-400 रु में इसे खरीद सकते हैं। इनमें एक साथ 7 से 14 अंडे उबालने की क्षमता होती है। इतना ही नहीं आप फ्राई और स्टीमिंग भी कर सकते हैं।

Electric Vegetable Chopper

इलेक्ट्रिक चोपर तो हर किचन में होना चाहिए। मैनुअल तौर पर सब्जी काटने में काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में तो ये और भी टाइम टेकिंग है। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक वेजिटेबल चोपर खरीद सकती हैं। ये प्याज, गाजर, शिमला मिर्च समेत ज्यादातर सब्जियों को 30-40 सेकंड में आसानी से काट देता है। आप इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन 500रु तक आसानी से ऑर्डर करें।

ये भी पढ़ें- तिल में हो रही धड़ल्ले से मिलावट! मकर संक्रांति के लिए खरीदते वक्त इन 5 टिप्स से करें चेक

Electric Kettle

पानी उबालने से चाय बनाने के लिए इलेक्ट्रिक केतली काम की चीज है। आप इसमें 3-5 मिनट में चाय, कॉफी, नडल्स आसानी से बना सकते हैं। ऑनलाइन 500-1000रु में ये आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा आप नजदीकी बाजार से भी इसे खरीद सकते हैं।

Electric Juicer

हाथों से नींबू, संतरे का जूस निकालना मतलब घंटों की मेहनत, ऐसे में आप इलेक्ट्रिक जूसर खरीदें। ये स्मॉल किचन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। बेसिक फीचर वाला जूसर 300-500 रु में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- खिचड़ी खाकर बोर हो गए हैं? ट्राय करें ये 5 यूनिक और टेस्टी रेसिपी