
Food Defrosting Tips: अक्सर लोग मान लेते हैं कि फ्रीजर से खाना निकालकर डीफ्रॉस्ट करना बहुत आसान काम है। लेकिन अगर इसे गलत तरीके से किया जाए तो खाना असुरक्षित हो सकता है और छिपे हुए हेल्थ रिस्क्स भी सामने आ सकते हैं। गलत डीफ्रॉस्टिंग से खाना बैक्टीरिया का घर बन सकता है, जिससे फूड पॉइजनिंग जैसी समस्या हो सकती है।
जब खाना फ्रीज होता है, तो उसमें मौजूद पानी बर्फ में बदल जाता है। डीफ्रॉस्टिंग के दौरान ये बर्फ पिघलकर खाना फिर से कुकिंग के लिए तैयार स्थिति में लाता है। लेकिन अगर खाना लंबे समय तक "डेंजर ज़ोन" (5°C से 60°C के बीच) में पड़ा रहे, तो साल्मोनेला और लिस्टेरिया जैसे बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। यही वजह है कि डीफ्रॉस्टिंग का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है।
धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से डीफ्रॉस्ट करने के लिए खाना फ्रीजर से निकालकर फ्रिज में रख दें। चिकन ब्रेस्ट को 12-24 घंटे फ्रीजर से निकालकर फ्रीज में रखें। बीफ को 12-16 घंटे का वक्त दें। वहीं, फिश फिलेट्स को 6-8 घंटे फ्रीजर से निकालकर फ्रीज में रखें। पके हुए बचे खाने को भी 6- 12 घंटे के करीब फ्रीज में रखें। हमेशा खाने को प्लेट या कंटेनर में रखें ताकि उसके रस (जूस) दूसरे खाने में न गिरे। अगर समय कम है तो माइक्रोवेव का डिफ्रॉस्ट मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन डिफॉस्ट सिर्फ लो पावर या फिर डीफ्रोस्ट सेटिंग पर करें।
और पढ़ें: 90% लोग गलत बनाते हैं चाय, ना करें दूध और पत्ती की गलती?
कुछ चीजें जैसे फ्रोजन वेजिटेबल्स या ओवन-रेडी मील्स को सीधे फ्रीजर से निकालकर पकाया जा सकता है। बस पैकेजिंग पर दिए निर्देशों का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि खाना अंदर से कम से कम 75°C तक गर्म हो।डीफ्रॉस्टिंग को अक्सर लोग हल्के में लेते हैं, लेकिन यह फूड क्वालिटी और सेफ्टी दोनों के लिए बहुत अहम है। सही तकनीक अपनाने से न सिर्फ खाना हेल्दी रहेगा बल्कि फूड वेस्ट भी कम होगा।
इसे भी पढ़ें: पीले-पीले केले पड़ गए है काले, तो फेंके ना बनाएं ये 5 यम्मी डिश