
गरमा-गरम रोटियां जब तवे से उतरती हैं तो उनकी खुशबू और नरमाहट दोनों ही लाजवाब होती हैं। लेकिन जैसे ही कुछ घंटे बीतते हैं, वही रोटियां सूखने लगती हैं, सख्त हो जाती हैं और खाने का मज़ा भी किरकिरा हो जाता है। खासकर टिफिन, सफर या फिर किसी फंक्शन के लिए रोटियां पहले से बनानी हों, तो सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि ये देर तक सॉफ्ट और फ्रेश कैसे बनी रहें? अब घबराइए नहीं! कुछ बेहद आसान घरेलू टिप्स और छोटे-छोटे बदलावों की मदद से आप अपनी रोटियों को 5-6 घंटे तक भी नरम रख सकते हैं वो भी बिना किसी खास मेहनत के। आइए जानें वो कारगर तरीके जो आपकी हर रोटी को बना देंगे नरम, स्वादिष्ट और परफेक्ट चाहे वक्त कोई भी हो।
रोटी के लिए आटा गूंथते समय ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी या गर्म दूध का इस्तेमाल करें। ये आटे को नरम बनाएगा और रोटियों को सूखने से बचाएगा। गर्म पानी ग्लूटेन को एक्टिवेट करता है जिससे रोटियां मुलायम और लंबे समय तक ताजा रहती हैं। दूध मिलाने से रोटी में और भी नरमी और स्वाद आता है।
आटे को कम से कम 10-15 मिनट तक अच्छी तरह गूंथें। जितना अच्छा आटा गूंथा जाएगा, रोटियां उतनी ही मुलायम बनेंगी। आटा गूंथते समय, धीरे-धीरे पानी या दूध डालें और तब तक गूंथें जब तक आटा हाथों से चिपकना बंद न हो जाए।
आटा गूंथने के बाद, इसे एक गीले कपड़े से कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक ढककर रख दें। इससे आटे का ग्लूटेन रिलैक्स होगा और रोटियां मुलायम और फूली हुई बनेंगी।
रोटी बनाना शुरू करने से पहले, तवा अच्छी तरह गर्म होना चाहिए। गर्म तवे पर रोटी जल्दी पकती है और फूलती भी है। रोटियों को ज़्यादा न पकाएं। ज़्यादा पकाने से रोटियां सूखकर सख्त हो जाती हैं। दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने पर उतार लें। रोटी पकने के बाद, उस पर थोड़ा सा तेल या घी लगा दें। इससे रोटियां सूखने से बचेंगी और स्वाद भी बढ़ेगा।
इन टिप्स को फॉलो करके, आपकी रोटियां कई घंटों तक मुलायम और स्वादिष्ट रहेंगी। अब आप लंबे समय तक मुलायम रोटियां बनाकर अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट खाना एन्जॉय कर सकते हैं।