Cabbage Cooking Hacks: पत्ता गोबी की सब्जी नहीं छोड़ेगी पानी? ये 3 टिप्स करें ट्राई

Published : Sep 13, 2025, 08:11 PM IST
How to make crispy cabbage sabzi Try 3 Expert Hack

सार

How to make crispy cabbage sabzi: आप जब भी पत्ता गोभी की सब्जी बनाएं तो इन आसान टिप्स को जरूर अपनाएं। यकीन मानिए आपकी सब्जी का स्वाद और टेक्सचर दोनों ही एकदम परफेक्ट रहेगा।

पत्ता गोभी (Cabbage) एक ऐसी सब्जी है जो सस्ती, हेल्दी और हर मौसम में आसानी से मिल जाती है। लेकिन अक्सर जब हम इसकी सब्जी बनाते हैं तो यह पानी छोड़ देती है और सब्जी का स्वाद व टेक्सचर खराब हो जाता है। कई बार सब्जी चिपचिपी भी लगने लगती है और खाने का मजा आधा हो जाता है। असल में पत्ता गोभी में पानी की मात्रा ज्यादा होती है। अगर इसे सही तरीके से पकाया न जाए तो यह जल्दी ही पानी छोड़ देती है। लेकिन कुछ किचन हैक्स अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं वो 3 आसान टिप्स, जो आपकी पत्ता गोभी की सब्जी को और भी स्वादिष्ट बना देंगे।

पत्ता गोभी को नमक लगाकर पहले निचोड़ें

सब्जी बनाने से पहले पत्ता गोभी को काटकर हल्का सा नमक छिड़क दें और 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें। नमक लगाने से इसका अतिरिक्त पानी निकल जाता है। इसके बाद इसे हाथ से निचोड़कर पानी अलग कर दें। इससे पकाते समय सब्जी पानी नहीं छोड़ेगी और क्रिस्पी बनेगी।

और पढ़ें-  कैसे खरीदें सही नॉन स्टिक पैन? ₹500 और ₹2000 वाले में समझें फर्क

पत्ता गोभी की सब्जी में डालें बेसन या सूजी 

अगर आप धीमी आंच पर पत्ता गोभी पकाएंगे तो यह धीरे-धीरे पानी छोड़ने लगेगी। इसलिए इसे हमेशा हाई फ्लेम पर पकाएं। तेज आंच पर पत्ता गोभी अपना पानी जल्दी ही सुखा देती है और सब्जी का स्वाद भी बरकरार रहता है। पत्ता गोभी की सब्जी में थोड़ा सा बेसन या सूजी भी डाल सकते हैं। इससे यह पानी नहीं छोड़ेगी और सब्जी और भी स्वादिष्ट बनेगी।

और पढ़ें-  नेपाल की शेरपा बटर टी, शक्कर नहीं नमक से बनती है ये चाय

टमाटर और नमक बाद में डालें

पत्ता गोभी में अगर आप शुरुआत में ही नमक और टमाटर डाल देंगे तो यह और ज्यादा पानी छोड़ेगी। इसलिए पहले प्याज, मसाले और पत्ता गोभी को अच्छे से भून लें। जब सब्जी आधी पक जाए तब नमक और टमाटर डालें। इससे सब्जी का टेक्सचर गीला नहीं होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम
बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत