Cheeseling recipe step by step: होली पर बनाएं खास चीजलिंग! मैदा, सूजी और चीज से झटपट तैयार। बाजार से बेहतर, कम खर्च में लाजवाब स्वाद!
Holi snacks recipe in Hindi: होली का त्योहार केवल रंगों का ही त्योहार नहीं है, बल्कि इस दौरान घर में तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां (Holi Sweets and Snacks) बनाई जाती है और सभी इनका लुत्फ उठाते हैं। खासकर होली में शक्करपारे और नमक पारे मम्मी जरूर बनाती हैं, लेकिन इस बार उनकी वही बोरिंग शक्कर और नमक पारे को नया ट्विस्ट देते हुए आप मैदा से ये यम्मी और टेस्टी चीजलिंग (Cheeseling Banane ka Tarika) बना सकते हैं। हां वही, चीजलिंग जो बाजार में 150 से ₹200 के मिलते हैं और आप घर में इन्हें केवल 25-30 रुपए में तैयार कर सकते हैं। तो नोट कर लीजिए होममेड चीजलिंग की रेसिपी...
चीजलिंग की सामाग्री (How to make homemade cheeseling)
1 कप मैदा
½ कप सूजी
½ कप चीज (Cheddar या Mozzarella, कद्दूकस किया हुआ)
1 छोटा चम्मच ओरेगैनो
½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच गार्लिक पाउडर
1 बड़ा चम्मच मक्खन
¼ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
नमक स्वादानुसार
ठंडा पानी
तेल (तलने के लिए)
चीजलिंग बनाने का तरीका (Crispy cheeseling recipe at home)