भुट्टा (मकई)– 2 (कच्चे, कद्दूकस किए हुए), दूध-1 कप, तेल-2 टेबल स्पून, राई -½ टीस्पून, हरी मिर्च-2 (बारीक कटी हुई), अदरक-1 टीस्पून (कद्दूकस किया हुआ), हींग-1 चुटकी, हल्दी-¼ टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर-½ टीस्पून, नमक-स्वादानुसार, नींबू का रस-1 टीस्पून, हरा धनिया-2 टेबल स्पून, घिसा हुआ नारियल-1 टेबल स्पून।