
फूड डेस्क: 26 जनवरी या 15 अगस्त के मौके पर स्कूल कॉलेज में जब झंडा फहराया जाता था, तो उसके बाद बूंदी के लड्डू मिलते थे और आज भी उन बूंदी के लड्डू को हम बहुत मिस करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर पर उन्हीं मोतीचूर या बूंदी के लड्डू का स्वाद लाना चाहते हैं और इस गणतंत्र दिवस को और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इस बार यह केसरिया मोतीचूर लड्डू ट्राई करें। ये झटपट बन भी जाएंगे और यकीन मानिए कि इसे खाकर मुंह में ऐसा स्वाद घुल जाएगा कि फिर 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, दिवाली हो या होली घरवाले सिर्फ इसी मोतीचूर के लड्डू को बनाने की डिमांड करेंगे।
बूंदी बनाने के लिए
बेसन- 1 कप
पानी- आवश्यकतानुसार (बैटर बनाने के लिए)
ऑरेंज फूड कलर- 1 चुटकी
तेल या घी- तलने के लिए
कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, पिस्ता)
चाशनी के लिए
चीनी- 1 कप
पानी- 1/2 कप
केसर के धागे- 8-10
इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून
ये भी पढ़ें- ऑफिस के लिए नहीं होगा लेट ! 7 मिनट में बनाएं शिमला मिर्च-प्याज की सब्जी
Republic Day 2025 पर बनाएं बूंदी के लड्डू, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
और पढ़ें- फौलाद सा मजबूत होगा शरीर, बस रोज खाएं ये प्रोटीन पैक सलाद