1 किलो आम से झटपट बनाकर रख लें यह टेस्टी मैंगो जैम, साल भर बच्चे करेंगे खाने की डिमांड

Mango jam recipe in Hindi: आम का स्वाद अगर आपको साल भर मिले, तो कैसा होगा? अभी जब आम का सीजन चल रहा है, तो आप 1-2 किलो आम से यह मजेदार मैंगो जैम बना कर रख लें और साल भर आम का आनंद लें।

Deepali Virk | Published : Jun 3, 2024 8:33 AM IST

फूड डेस्क: इस समय आम का सीजन चल रहा है और आम की ढेरों वैरायटी आ रही हैं। लेकिन जैसे ही बारिश होगी आम का सीजन चला जाएगा और बच्चे फिर अगर आम खाने की डिमांड करें, तो आप क्या कर सकते हैं? आम का अचार तो आप साल भर के लिए बना कर रख लेते हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप 1 किलो आम से सुपर टेस्टी और डिलीशियस मैंगो जैम बना सकते हैं और साल भर इसका मजा ले सकते हैं। तो चलिए नोट कर लीजिए मैंगो जैम की रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-

1 किलो पके आम

2 कप दानेदार चीनी

2 बड़े चम्मच नींबू का रस

फ्रूट पेक्टिन का 1 पैकेट (ऑप्शनल)

ऐसे बनाएं मैंगो जैम

- मैंगो जैम बनाने के लिए सबसे पहले आम को धोकर उबाल लें।

- पके हुए आमों को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।

- आमों को मैश करने के लिए गुठली को निकाले, फिर आलू मैशर या ब्लेंडर का उपयोग करके मैश कर लें।

- एक बड़े बर्तन में आम का पल्प, चीनी और नींबू का रस मिलाएं।

- इसे अच्छी तरह से मिलाएं और इसे लगभग 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, ताकि चीनी घुल जाए।

- यदि आप पेक्टिन का उपयोग कर रहे हैं, तो पेक्टिन को थोड़ी मात्रा में चीनी के साथ मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।

- जैम को बार-बार चलाते हुए उबाल लें। एक बार जब यह उबलने लगे, तो आंच को धीमी कर दें और तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए। (इसमें आमतौर पर लगभग 20-30 मिनट लगते हैं।)

- यह चेक करने के लिए कि जैम तैयार है या नहीं, थोड़ी मात्रा ठंडी प्लेट पर रखें और इसे एक मिनट के लिए ठंडा होने दें। यदि आप इसे अपनी उंगली से दबाते हैं तो इसमें झुर्रियां पड़ जाती हैं, इसका मतलब है कि यह हो गया है। यदि नहीं, तो थोड़ी देर और पकाएं।

- जब जैम पक जाएं, तो इसे ठंडा करें और किसी कांच के जार में भरें।

- इसे आप फ्रिज में कई महीनों तक फ्रेश रख सकते हैं और इसका यूज ब्रेड या पराठे पर लगाकर कर सकते हैं।

और पढ़ें-चाय की चुस्की लेते समय भूलकर भी ना खाएं ये 8 चीज, पेट हो जाएगा पस्त

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा
Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर
T20 World Cup 2024 Price Money: जीत पर Team India को मिले इतना करोड़| Ind vs SA T20 WC
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन