न तेल न मसाला, इस 1 सीक्रेट से बनाएं स्वादिष्ट आंवला का अचार
सर्दियों में आंवले का अचार तो बनता है! इस बार ट्राई करें बिना तेल-मसाले वाली ये खास रेसिपी। सेहत के साथ स्वाद का भी ध्यान रखेगी ये अनोखी विधि।
Chanchal Thakur | Published : Oct 20, 2024 1:34 PM IST / Updated: Oct 20 2024, 07:05 PM IST
सर्दियों के शुरुआत के साथ मार्केट में आंवला का आगमन भी हो जाता है। आंवला एक ऐसा फल है, जिसका कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है और इसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ हैं। आंवला (Indian gooseberry) स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और अगर इससे सही तरीके से अचार में बनाया जाए, तो यह और भी स्वादिष्ट हो जाता है। आज हम एक खास रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें न तेल का उपयोग होगा और न ही ज्यादा मसाले। इस सीक्रेट रेसिपी से आंवले का अचार न केवल स्वादिष्ट होगा, बल्कि अबकी बार और बार से ज्यादा सेहतमंद भी रहेगा।
कैसे बनाएं बिना तेल मसाले के आंवला का अचार?
Latest Videos
आवश्यक सामग्री:
500 ग्राम आंवला
1 बड़ा चम्मच सरसों का दाना (क्रश किया हुआ)
1 बड़ा चम्मच मेथी दाना (हल्का भुना और क्रश किया हुआ)
2 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
2 छोटे चम्मच सेंधा नमक (स्वादानुसार)
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी (अचार में इस्तेमाल करने के लिए)
आंवला का अचार बनाने की विधि:
1. आंवला तैयार करना:
आंवले को अच्छे से धोकर सुखा लें।
फिर आंवले को 2-3 मिनट के लिए उबाल लें, ताकि वो थोड़ा नरम हो जाएं।
उबालने के बाद आंवले को ठंडा होने दें और फिर उनके बीज निकालकर टुकड़ों में काट लें।
2. मसाला तैयार करना:
मेथी और सरसों के दाने को हल्का भूनकर पीस लें।
अब इन क्रश किए गए मसालों में हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर और सेंधा नमक मिलाएं।
3. अचार बनाना:
उबले और कटे हुए आंवलों को एक बर्तन में रखें।
उसमें तैयार मसाले डालें और अच्छे से मिलाएं।
फिर इसमें नींबू का रस डालें और 1 कप पानी मिलाएं ताकि मसाले आंवले में अच्छे से मिक्स हो जाएं।
अब इस मिश्रण को एक कांच के जार में भर लें।
4. अचार तैयार करने का सीक्रेट:
इस अचार को 2-3 दिन के लिए धूप में रखें। इससे अचार का स्वाद और भी बेहतरीन हो जाएगा। पानी और नींबू के रस की मदद से बिना तेल का अचार लंबे समय तक अच्छा बना रहता है।