New Year Snacks: घर आए मेहमान को मिलेगा नया स्वाद, सर्व करें ये 5 इंस्टा वायरल स्नैक्स

Published : Dec 22, 2025, 03:52 PM IST
Instagram viral snacks

सार

New Year Party Snacks: न्यू ईयर पार्टी में मेहमानों को दें नया स्वाद। चीज़ी ब्रेड बॉल्स, पनीर पॉपकॉर्न, मैगी कटलेट, ब्रेड पिज़्ज़ा बाइट्स और कॉर्न चाट बॉल्स जैसे 5 इंस्टा-वायरल स्नैक्स बनाएं, जो दिखने में भी शानदार और स्वाद में भी लाजवाब हैं।

Viral Snacks for New Year: न्यू ईयर पार्टी का मतलब सिर्फ म्यूजिक और डेकोरेशन नहीं, बल्कि ऐसे स्नैक्स भी होते हैं जिनका स्वाद मेहमानों को साल भर याद रहे। हर साल वही समोसा-पकौड़े सर्व करना अब आउटडेटेड हो चुका है। 2025 में ट्रेंड है इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुके यूनिक और फ्यूजन स्नैक्स, जो दिखने में भी शानदार हों और खाने में भी जबरदस्त। खास बात यह है कि ये सभी स्नैक्स घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं और न्यू ईयर पार्टी को एकदम खास बना देते हैं।

1. चीजी ब्रेड बॉल्स

ब्रेड, उबले आलू और ढेर सारा चीज मिलाकर बने ये ब्रेड बॉल्स बाहर से क्रिस्पी और अंदर से स्ट्रेची होते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई इन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाता। टोमैटो केचप या गार्लिक डिप के साथ सर्व करें।

2. पनीर पॉपकॉर्न

छोटे-छोटे पनीर क्यूब्स को मसालेदार कोटिंग में डीप फ्राई करके तैयार किया जाता है। यह स्नैक दिखने में बिल्कुल पॉपकॉर्न जैसा लगता है और स्वाद में स्ट्रीट-स्टाइल ट्विस्ट देता है। न्यू ईयर पार्टी के लिए यह परफेक्ट फिंगर फूड है।

3. चीज़ी मैगी कटलेट

उबली हुई मैगी में आलू, चीज और मसाले मिलाकर बनाए गए कटलेट इंस्टा पर खूब वायरल हैं। ये स्नैक झटपट बन जाता है और इसका टेस्ट इतना शानदार होता है कि मेहमान रेसिपी जरूर पूछते हैं।

4. ब्रेड पिज्जा बाइट्स

ब्रेड स्लाइस को छोटे टुकड़ों में काटकर उस पर पिज्जा सॉस, सब्जियां और चीज डालकर बेक या तवे पर सेंक लें। ये मिनी पिज्जा बाइट्स बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं।

इसे भी पढ़ें- बेकरी जैसा स्पंजी रम केक घर पर, न करें ये 6 बेकिंग मिस्टेक

5. कुरकुरे कॉर्न चाट बॉल्स

उबले कॉर्न, चीज और हल्के मसालों से बने ये बॉल्स बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं। ऊपर से चाट मसाला छिड़क दें, न्यू ईयर पार्टी का स्टार स्नैक बन जाएगा।

इन स्नैक्स के साथ अगर आप मॉकटेल या हॉट चॉकलेट सर्व करें, तो आपकी न्यू ईयर पार्टी का मजा दोगुना हो जाएगा। ये सभी रेसिपी कम समय में तैयार हो जाती हैं और मेहमानों को एकदम नया स्वाद देती हैं।

इसे भी पढ़ें- WATCH: 40 हजार का खाना, लड़के ने बताया इसमें क्या है खास?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WATCH: 40 हजार का खाना, लड़के ने बताया इसमें क्या है खास?
बेकरी जैसा स्पंजी रम केक घर पर, न करें ये 6 बेकिंग मिस्टेक