दिवाली से पहले ऐसे चमकाएं किचन के स्टील के डिब्बे, जानें 6 आसान तरीके

दिवाली की सफाई में किचन के स्टील के डिब्बे चमकाना चाहते हैं? जानें 6 आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आपके डिब्बे नए जैसे चमकने लगेंगे। बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू जैसी चीजों का इस्तेमाल करके आप आसानी से इन डिब्बों को साफ कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली से पहले पूरे घर की साफ सफाई की जाती है, कोनों से जाले निकाले जाते हैं, पर्दे, बेडशीट खिड़की दरवाजे सारी चीज साफ की जाती है। लेकिन जब बात किचन की आती है तो पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि किचन की सफाई करना बहुत टफ टास्क होता है। खासकर किचन में अगर आप स्टील के डिब्बे इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ समय बाद उसकी चमक चली जाती है और गंदे तेल वाले हाथ लगाने से इसमें चिकनाहट जमा हो जाती है। ऐसे में दिवाली से पहले अगर आप अपने स्टील के डिब्बों को चमकाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 6 इफेक्टिव होम रिमेडी जिससे आप अपने किचन के बर्तनों को नया जैसा कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा से साफ करें स्टील के बर्तन

Latest Videos

स्टील के डिब्बों की चिकनाई को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। एक कटोरी बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर एकदम गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को जार के दोनों तरफ लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर नॉर्मल स्क्रबर से साफ करते हुए इसे धो लें।

सिरका

सिरके से भी स्टील के डिब्बे की सफाई बहुत अच्छी तरह से की जा सकती है। एक कटोरी सिरका लें। इसे स्टील के डिब्बे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर इसे नॉर्मल लिक्विड सोप से साफ कर लें।

नमक से करें स्टील के डिब्बों की साफ सफाई

जी हां, घर में इस्तेमाल होने वाले नमक से आप स्टील के डिब्बों की सफाई बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच नमक डालें। इसके ऊपर गर्म पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब बर्तनों को लगभग 10-15 मिनट के लिए नमक के पानी में छोड़ दें। इसके बाद नार्मल साबुन या लिक्विड से इसकी सफाई करें। इससे स्टील के डिब्बे नए जैसे चमकने लगेंगे।

एस्प्रिन की गोलियां

बीमारी में इस्तेमाल होने वाली एस्प्रिन की गोलियां साफ सफाई में भी बहुत मदद कर सकती हैं। आप गर्म पानी में दो से तीन एस्प्रिन की गोलियां घोल लें। अब इस पानी की मदद से स्टील के डिब्बों की सफाई करें। आप देखेंगे कि एक बार स्क्रब करने से ही यह नए जैसे चमकने लगेंगे।

नींबू का रस या छिलके

नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर भी आप स्टील के डिब्बों की चिकनाहट को दूर कर सकते हैं या इस्तेमाल किए हुए नींबू के छिलके में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और इससे स्टील के बर्तनों के चिकनाहट को दूर करें। इस तरीके से भी आप स्टील के बर्तनों को नया जैसा चमक सकते हैं और दिवाली से पहले अपने किचन के डिब्बों की क्लीनिंग कर सकते हैं।

डिब्बों को गर्म पानी में उबालें

चिपचिपे डिब्बे में पानी भरें और उसमें डिश सोप या सिरके की कुछ बूंदें डालें। पानी को उबाल लें और इसे कुछ मिनट तक उबलने दें। ठंडा होने के बाद बची हुई चिपचिपाहट को रगड़कर हटा दें।

और पढ़ें- बिना हाथ लगाए पूजा के बर्तनों को नए जैसे चमका देगा जादुई पानी- देखें वायरल हैक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल