
फूड डेस्क : क्या आप भी इस संडे को हेल्दी बनाने का प्लान बना रही हैं? अगर हां तो हमारे पास एक खास रेसिपी है। इस वीकेंड के लिए आप बाजरा इडली बनाने का एक बेहतरीन ऑप्शन चुन सकती हैं। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि पोषण से भरपूर भी रहेगी। क्योंकि बाजरा फाइबर, आयरन और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और पाचन भी दुरुस्त रखता है।
स्टेप 1: उड़द दाल भिगोएं
उड़द दाल को 4-5 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगो दें। इसे अच्छे से पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें।
रात में कौन से फल नहीं खाने चाहिए?
स्टेप 2: बैटर तैयार करें
एक बड़े बर्तन में बाजरा आटा, चावल का आटा और उड़द दाल का पेस्ट डालें। इसमें दही और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें। बैटर को मीडियम कंसिस्टेंसी (न ज्यादा पतला, न गाढ़ा) रखें। इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं और इसे 6-8 घंटे के लिए ढककर रख दें (फर्मेंट होने के लिए)।
स्टेप 3: पकाने से पहले बैटर में इनो डालें
पकाने से ठीक पहले बैटर में इनो फ्रूट सॉल्ट डालें और हल्के हाथों से मिलाएं।
स्टेप 4: इडली स्टैंड तैयार करें
इडली के सांचों में हल्का-सा तेल लगाएं ताकि बैटर चिपके नहीं। सांचों में बैटर डालें, लेकिन ज्यादा न भरें क्योंकि इडली फूलेगी।
स्टेप 5: स्टीम करें
इडली कुकर या बड़े बर्तन में पानी गर्म करें। इडली स्टैंड को इसमें रखें और 12-15 मिनट तक स्टीम करें। चेक करने के लिए एक टूथपिक डालें, अगर वह साफ बाहर आ जाए, तो इडली तैयार है।
बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट
गरमागर्म बाजरा इडली को नारियल चटनी, टमाटर चटनी, या सांभर के साथ परोसें। इसे आप हरी चटनी या पुदीने की चटनी के साथ भी खा सकते हैं।
प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने थे गांधीजी से बिग बी , 170 साल पुरानी है दुकान