Momo Chai देखकर इंटरनेट पर खौला लोगों का खून, बोले- चाय को छोड़ दो वरना...

Published : Oct 23, 2023, 03:17 PM IST
Momo Chai Viral Video

सार

Momo Chai Viral Video: दुनिया भर में भोजन के शौकीन कुछ विचित्र कॉम्बिनेशन भी लेकर आए हैं। हमें यकीन है कि आपने फलों की चाय, अंडे और सेब की चाय व यहां तक कि हाजमोला चाय के बारे में भी सुना होगा।

फूड डेस्क: एक कप चाय कई भारतीयों की पसंदीदा है। जैसा कि हम जानते हैं कि चाय को बनाने की प्रक्रिया सरल होती है। सबसे पहले पानी उबालें, इसमें इलायची, लौंग और सौंफ जैसे मसाले चीनी और चायपत्ती के साथ डालें। अंत में दूध डालें और उबालने के बाद चाय तैयार है। आजकल मार्केट में हर्बल ग्रीन टी, ग्रीन टी और कैमोमाइल टी जैसे कई ऑप्शन हैं, लेकिन दुनिया भर में भोजन के शौकीन कुछ विचित्र कॉम्बिनेशन भी लेकर आए हैं। हमें यकीन है कि आपने फलों की चाय, अंडे और सेब की चाय व यहां तक कि हाजमोला चाय के बारे में भी सुना होगा। अब एक नई अनोखी रेसिपी सामने आई है जिसका नाम मोमोज चाय है। 

मुंबई स्थित एक फूड व्लॉगर ने हाल ही में इस अनोखी चाय को आजमाया है और इसे नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उनके इंस्टाग्राम वीडियो को देखने के बाद चाय प्रेमियों ने कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर की है। वीडियो में फूड व्लॉगर को चाय से भरे पैन में मोमोज डालते हुए देखा जा सकता है। वह यहीं नहीं रुकता, मोमो डालने के बाद, वह चाय में मेयोनीज और शेजवान चटनी भी डालता है। इस मिश्रण को छाने बिना, वह इस मोमो चाय को एक कप में डालता है। चाय-युक्त मोमो का एक टुकड़ा लेने पर, वह तुरंत उसे थूक देता है। डालें वीडियो पर एक नजर:

 

इस वीडियो पोस्ट का कमेंट सेक्शन में चाय लवर्स से भरा हुआ है। एक यूजर ने लिखा, 'चाय प्रेमियों पर गंभीर हमला'। एक अन्य ने लिखा, ‘कृपया चाय को अकेला छोड़ दो’। एक व्यक्ति का कहना है, ‘तुम्हें नरक में जगह नहीं मिलेगी।’ अन्य ने कहा, ‘मैं मर जाऊंगी ये चाय पीने के बाद। भाई मोमोज खराब क्यों कर दिये तुमने? चाय और मोमोज के लवर इस तरह के कई कमेंट्स वीडियो पर कर रहे हैं और अपनी-अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

और पढ़ें-   गुलाबी सर्दी में खाएं मछली से बनीं ये 7 डिश, खिली खिली रहेगी सेहत

बंगाल के फेमस 5 नॉन वेज फूड, नवरात्रि में चखें इनका स्वाद

PREV

Recommended Stories

मक्के की रोटी को बेलते वक्त फटने से कैसे बचाएं?
इस अजीब वजह से बॉयफ्रेंड रोज खाता है गाजर! लड़की की कहानी से क्या हेल्थ एक्सपर्ट रखते हैं इत्तेफाक