बिना तेल में फटे बनेगी खूब कुरकुरी, मूंग दाल कचौड़ी बनाते समय रखें 5 बातों का ध्यान

Published : Jul 25, 2025, 04:52 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 05:20 PM IST
Moong Dal Khasta Kachori

सार

Moong Dal Khasta Kachori: नाग पंचमी, तीज और रक्षाबंधन पर बनाएं स्वादिष्ट मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी। जानें रेसिपी से लेकर मसाला भरने और तलने तक के जरूरी टिप्स।

फूड डेस्क: नाग पंचमी, हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन तक के त्योहारों में आप घर में स्वादिष्ट मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी बना सकती हैं। यह न सिर्फ आपके स्वाद को दोगुना बढ़ा देंगी बल्कि मेहमानों से आपको भर-भर कर तारीफें भी मिलेंगी। कुछ लोग खस्ता मूंग दाल कचौड़ी बनाते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण कचौड़ी सॉफ्ट नहीं बनती। साथ ही मसाला भी ठीक तरीके से नहीं बंधा होता। आइए जानते हैं मूंग दाल कचौड़ी बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नॉर्मल पानी से गूंथे कचौड़ी का आटा

मौसम गर्मी का हो या फिर सर्दी का, जब भी आप कचौड़ी का आटा गूथें, उसमें कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। आपको रूम टेंपरेचर पानी इस्तेमाल करना है। पानी थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि कचौड़ी का आटा सॉफ्ट गुथे।

आटे में जरूर डालें घी

कचौड़ी बनाते समय आपको घी का इस्तेमाल जरूर करना है ताकि कचौड़ी का खस्तापन मुंह में जाते ही महसूस हो। अगर सर्दियों का समय है तो आप थोड़ा घी और थोड़ा तेल भी मिला सकते हैं।

मसालों संग मिला लें थोड़ा बेसन

भले ही कचौड़ी दाल से बन रही हो लेकिन मसाला तैयार करते समय आपको थोड़ा-सा बेसन भी मिलाना है। मसाले में बेसन मिलाने से मूंग की दाल की बाइंडिंग अच्छी तरीके से होती है और उसमें गांठ नहीं पड़ती है। बेसन खस्ता मूंग दाल कचौड़ी का स्वाद भी बढ़ा देगी।

मसाला फिलिंग के वक्त अच्छे से बंद करें लोई

आटे की लोई में मसाला फिलिंग करते समय ध्यान रखें कि लोई में किसी भी तरह की दरार ना हो। आप हल्के हाथों से लोई को हर जगह से बंद करें और उसके बाद कटोरी का शेप देकर मसाला फिलिंग करें। ऐसा करने से कचौड़ी को तलते समय वह तेल में नहीं फूटेगी।

मीडियम हॉट ऑयल में फ्राई करें मूंग कचौड़ी

मूंग कचौड़ी को कभी भी बहुत गर्म तेल में तलने की गलती ना करें वरना कचौड़ियां बाहर से तो पक जाएंगी लेकिन अंदर से नहीं पकेंगी। साथ ही बाहर से जलने का खतरा भी बढ़ जाएगा। आपको कचौड़ी तलने के लिए मीडियम हॉट ऑयल यूज करना चाहिए। आप चाहें तो आटे की छोटी लोई का टुकड़ा तेल में डालकर चेक कर लें। अगर आटे की लोई तेल में नीचे बैठ जाती है और थोड़े बुलबुले उठते हैं तो इसका मतलब यह है कि तेल मीडियम हॉट है। इसी टेम्परेचर में कचौड़ियां तलें। 

और पढ़ें: रक्षाबंधन में बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट मिठाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम
बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत