न्यू ईयर पार्टी में बिना गैस के बनाएं ये 5 इंस्टेंट रेसिपी, गेस्ट भी खाकर कहेंगे वल्लाह

Published : Dec 30, 2025, 03:49 PM IST

New Year Party No Gas Recipes: क्या न्यू ईयर पार्टी आप अपने घर पर होस्ट कर रहे हैं, लेकिन खाने में बहुत तामझाम नहीं करना चाहते? तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसी आसान और झटपट बनने वाली रेसिपी जिन्हें आप बिना गैस के ही 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं।

PREV
15
बिना गैस के झटपट बनने वाली रेसिपी

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप झटपट बिना गैस की रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं, तो आप मजेदार सलाद चाट बना सकते हैं। उबले आलू, खीरा, टमाटर, अनार और सेव डालें। ऊपर से चाट मसाला डालकर सभी चीजों को मिलाए। ऊपर से नींबू डालकर सर्व करें। आप कॉर्न चाट, फ्रूट चाट या फिर स्प्राउट चाट भी बना सकते हैं।

और पढ़ें- महंगाई को मात देता हुगली का ये दुकान, आज भी 1Rs में मिल रहा है पराठा

25
केक पॉप्स

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप कुछ स्वीट डिश बनाना चाहते हैं, तो केक पॉप एक बेहतर विकल्प है। इसमें आप बस माइक्रोवेव में चॉकलेट को पिघला लें। अब बचे हुए केक स्पंज क्रम्ब्स करके गोल बॉल बनाएं, चॉकलेट सॉस में डिप करें, ऊपर से स्प्रिंकलर लगाकर स्वीट डिश बनाएं।

35
नो बेक ब्रेड पिज्जा

बिना गैस के आप झटपट नो बेक ब्रेड पिज्जा भी तैयार कर सकते हैं। ब्रेड की स्लाइस पर पिज्जा सॉस लगाएं। ऊपर से मेल्टेड चीज और मेयोनेज डालकर अपनी पसंद की सब्जियां डालें और इसे बच्चों को सर्व करें।

45
बिस्किट फ्रूट डेजर्ट

ग्लूकोज या मेरीगोल्ड बिस्किट से आप एक शानदार डेजर्ट बना सकते हैं। 8-10 बिस्किट को पीस कर इसमें बटर मिलाएं। नीचे एक लेयर बनाएं, इसके ऊपर क्रीम चीज की एक लेयर बनाएं। ऊपर से कटे हुए फ्रूट्स डालकर इसे फ्रिज में ठंडा होने दें और एक मजेदार नो कुक डेजर्ट तैयार करें।

55
क्रीम चीज सैंडविच

न्यू ईयर पार्टी में आप अपने गेस्ट के लिए क्रीम चीज सैंडविच भी बना सकते हैं। इसके लिए मेयोनेज में बारीक कटी ककड़ी, गाजर, पत्तागोभी, प्याज डालें, थोड़ी क्रीम चीज मिलाएं और इसे ब्रेड पर स्प्रेड करके ट्राएंगल शेप में कट करें और गेस्ट को खिलाएं। 

Read more Photos on

Recommended Stories