Quick Snack Recipe Egg Roll Recipe: अगर आप दिल्ली के लाजपत नगर, कश्मीरी गेट या साउथ एक्स के एग रोल मिस कर रही हैं तो एक बार यह रेसिपी घर में जरूर ट्राय करें। टेस्ट इतना बढ़िया कि सब पूछेंगे कि ये बाहर से लिया है या आपने बनाया?
दिल्ली की गलियों में इन दिनों पायल रोल वाली छाई हुई हैं। उनका वेज और एग रोल खूब पॉपुलर हो रहा है। 100 रुपये में मिलने वाला अंडा रोल हर किसी का फेवरिट स्ट्रीट स्नैक है। हल्की-सी परत वाला परांठा, ऊपर से फूली हुई एग लेयर और अंदर ढेर सारी मसालेदार सब्जियों की फिलिंग, इसका स्वाद लाजवाब होता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप दिल्ली-स्टाइल एग रोल घर पर बिल्कुल वैसा ही बना सकती हैं, वह भी ज्यादा हेल्दी और किफायती तरीके से। यह रेसिपी आसान है, झटपट बनती है और बच्चों-ऑफिस जाने वालों के लिए भी परफेक्ट है।
दिल्ली-स्टाइल 100Rs अंडा रोल घर पर ऐसे बनाएं
परांठा पतला और कुरकुरा बनाएं। एग रोल का सबसे बड़ा सीक्रेट है। उसकी पतली, हल्की-सी कुरकुरी परत है।
1 कप मैदा + ½ कप गेहूं का आटा मिलाएं। जरा-सी नमक और एक चम्मच तेल डालकर नरम आटा गूंथें।
पतला बेलें और हल्का-सा तेल डालकर तवा पर सेंकें। ध्यान रहे परांठा पूरी तरह क्रिस्प न करें। हल्का सॉफ्ट ही रखें ताकि रोल बनाते समय टूटे नहीं।