पोंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति, फसल और स्वाद का महापर्व है। तमिलनाडु समेत दूसरे साउथ इंडियन स्टेट में मनाया जाने वाला यह पर्व खासतौर पर पारंपरिक व्यंजनों के लिए जाना जाता है, जिनमें चावल, दाल, गुड़ और घी की खुशबू हर घर को महका देती है। अगर आप पोंगल के मौके पर मेहमानों के लिए कुछ खास, पारंपरिक और स्वाद से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो ये 4 पोंगल स्पेशल डिश आपके फेस्टिव मेन्यू को परफेक्ट बना देंगी। इन रेसिपीज से मिठास और नमकीन का ऐसा बैलेंस होगा कि हर कोई उंगली चाटता रह जाएगा।