Step by Step Baklava Recipe: सोशल मीडिया में हर दिन बकलावा का नाम सुन सुनकर कहीं आपका भी तो नहीं कर रहा इसे खाने का मन, तो आज हम आपके साथ इसकी आसान रेसिपी शेयर करेंगे, जिससे दुबई की मिठाई को आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।
Easy Baklava with Maida: इन दिनों सोशल मीडिया पर दुबई का बकलावा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और एक तरह से कहा जाए तो ये अभी ट्रेंडिंग मिठाई में से एक है। बकलावा दुबई की फेमस मिठाई जो 5-6 हजार रुपये किलो में मिलता है। अगर आपको भी सोशल मीडिया में बकलावा देख देखकर खाने का मन करता है, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे इसकी सीक्रेट रेसिपी। इंस्टाग्राम पर पूनम देवनानी ने मैदा से बकलावा बनाने की रेसिपी शेयर की है, जो बनाने में बहुत आसान है और खाने में एकदम बकलावा की तरह क्रिस्पी।
बकलावा बनाने के लिए सामग्री
डो के लिए
2 कप मैदा
2 टेबलस्पून घी
½ टीस्पून बेकिंग पाउडर
जरूरत अनुसार दूध (टाइट डो गूंथने के लिए)
स्लरी के लिए
2 टेबलस्पून घी
2 टेबल स्पून मैदा या कॉर्न फ्लोर
चाशनी के लिए
1 कप चीनी
½ कप पानी
चुटकी भर केसर
½ टीस्पून नींबू रस
½ टीस्पून गुलाब जल
टॉपिंग के लिए
1 टेबलस्पून बटर
1 टेबलस्पून पिस्ता (कद्दूकस या कटे हुए)
1 टेबलस्पून बादाम
1 टेबल स्पून काजू
बकलावा बनाने की विधि (Baklava Recipe Step by Step)
1. चाशनी तैयार करें
एक पैन में चीनी, पानी और केसर डालकर उबालें।
धीमी आंच पर पकाएं जब तक यह एक तार की चाशनी न बन जाए।
अब इसमें रोज वॉटर और नींबू रस मिलाएं और गैस बंद कर दें।
2. डो तैयार करें
मैदा, घी और बेकिंग पाउडर को मिक्स करें।
दूध डालकर टाइट डो गूंथ लें।
इसे पॉलिथीन में पैक करके 15-20 मिनट के लिए रेस्ट करने दें।