कभी टमाटर के कारण हुआ था 20 लाख का नुकसान, फिर एक महीने में टमाटर बेचकर करोड़पति बना ये किसान

टमाटर के बढ़ते दामों से भले ही आम आदमी परेशान है, लेकिन टमाटर बेचने वालों की लॉटरी लग गई और एक किसान तो ऐसा है जो 1 महीने में टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया।

फूड डेस्क: पूरे देश में टमाटर ने हाहाकार मचा रखी है। इसकी बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसान ने टमाटर बेचकर 2.8 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने का दावा किया है और अब सोशल मीडिया पर ये करोड़पति टमाटर वाले के नाम से ट्रेंड कर रहा है। कभी टमाटर के चलते 18 से 20 लाख का नुकसान झेलने वाले पुणे के किसान ईश्वर गायकर ने 1 महीने में ढाई करोड़ से ज्यादा पैसा कमाने का दावा किया है। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं करोड़पति टमाटर वाले से...

कौन है करोड़पति टमाटर वाला

Latest Videos

यह है पुणे के जुन्नार तालुका के रहने वाले 36 वर्षीय ईश्वर गायकर जो 6-7 साल से अपनी 12 एकड़ की जमीन पर अपनी पत्नी के साथ टमाटर की खेती कर रहे हैं। ईश्वर गायकर बताते हैं कि 2021 में उन्हें 18 से 20 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने खेत पर टमाटर की खेती करना बंद नहीं किया। उन्होंने बताया कि इस साल भी उन्होंने 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की और 17 हजार टमाटर के कैरेट बेचें। जिनकी कीमत ₹770 से लेकर ₹2311 प्रति कैरेट है। ऐसे में 1 महीने में टमाटर की कैरेट बेचकर उन्होंने 2.8 करोड़ रुपए कमाए हैं।

टमाटर के चलते लगी बंपर लॉटरी

ईश्वर गायकर नाम का ये किसान बताता हैं कि उन्हें लगा कि इस साल लगभग ₹30 किलो टमाटर बाजार में बिकेगा। लेकिन उनकी किस्मत बदल गई और टमाटर की कीमत सीधे आसमान छूने लगी। जिसके चलते उन्हें बंपर कमाई हुई। बता दें कि ईश्वर गायकर 2005 से खेती कर रहे हैं। पहले उन्होंने केवल 1 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करना शुरू किया था, लेकिन बाद में 2017 से कुछ श्रमिकों के साथ वो 12 एकड़ पर टमाटर की खेती कर रहे हैं। अपने खेत में वह टमाटर के अलावा प्याज और फूल भी लगाते हैं।

इस साल में 3.5 करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य

ईश्वर गायकर ने बताया कि उन्होंने अभी भी अपने खेत में 3000 से 4000 कैरेट टमाटर का स्टॉक किया हुआ है। अगर वह कैलकुलेशन करें तो इस साल टमाटर से उनकी 3.5 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है। टमाटर के कारण हुई इस कमाई को लेकर ईश्वर बेहद खुश हैं और कहते हैं कि मुझे लगता है कि यह सफलता मुझे मेरे माता-पिता, दादा-दादी के आशीर्वाद और मेरी पत्नी की कड़ी मेहनत के कारण मिली है जो मेरे साथ काम करती है। मेरे परिवार में हर कोई टमाटर से हुई इस कमाई से खुश है।

और पढ़ें- Sawan somvar vrat recipe: लौकी को देखकर मुंह ना बनाएं व्रत में खाएं इसका बेहतरीन हलवा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा