
सर्दियों में लोग तरह-तरह व्यंजन पकाते हैं। इन्हीं में से एक है सब्जियों को भूनकर खाना। रोस्टेड सब्जियों का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। लेकिन अगर घर में अंगीठी या फिर एयर फ्रायर नहीं है, तो दिमाग में बस यही ख्याल आता है कि आखिर सब्जियां भूने तो आखिर कैसे? इसके भी सिंपल टिप्स मौजूद हैं। आप आसानी से आलू से लगाकर शकरकंद को गैस में भून सकते हैं। आइए जानते हैं सिंपल टिप्स के की मदद से भूनने का काम कैसे किया जाए।
और पढ़ें: सिर्फ चाय-कॉफी से नहीं चलेगा काम, सर्दियों में हेल्दी रहना है तो ट्राई करें देसी सूप और स्ट्यू
अगर आप सब्जी भूनने के लिए नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो तवे का इस्तेमाल कर सकते हैं। तवे में तेल लगाएं और जो भी सब्जी भूननी है, उसे तेल लगाकर तवे में रख दें। ऊपर से एक ढक्कन बंद कर दें। आपको आंच धीमी कर देनी है। आप बीच-बीच में उलट पलट भी सकते हैं ताकि यह एक समान रूप से भुन जाए।
आपको कुकर का भी इस्तेमाल करना है। कूकर की तली में तेल लगा लें। उसमें सब्जी रखें आपके कुकर में ढक्कन न लगाएं।धीमी आंच पर करीब 15 मिनट तक कुकर में सब्जियां आसानी से भूल जाएंगे
और पढ़ें: सब्जी से लेकर दाल में नमक कब डालना चाहिए ? इन गलतियों से बर्बाद होता है टेस्ट