रोज फ्लेवर कराची हलवा: मेहमान आए हैं और हर बार खीर और हलवा खिलाकर हो चुके हैं बोर और खिलाना चाहते हैं कुछ यूनिक तो घर पर रखी इन चार चीजों से बनाएं विदेशी हलवा। खाने वाले जाते वक्त जरूर पूछेंगे रेसिपी।
घर पर मेहमान आए हैं और उन्हें इस बार खीर, हलवा और लड्डू से कुछ अलग और हटके स्वीट खिलाना चाहते हैं, तो इस बार मेहमानों का मुंह मीठा करें कराची हलवे के इस स्पेशल फ्लेवर से। ये हलवा घर पर आसानी से बहुत कम सामग्री से झटपट बनाई जा सकती है। इसे बनाने के लिए बहुत कम सामग्री लगती है, बस कॉर्न फ्लोर, रूअफजा, घी और ड्राईफ्रूट्स। पर सही टेक्सचर और स्वाद के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप नीचे दी गई मिस्टेक्स से बच गए तो हलवा बिल्कुल दुकान जैसा चमकदार, जेली-जैसा और परतदार बनेगा।
सामग्री (Ingredients)
1 कप कॉर्न फ्लोर
3 कप रूअफजा / रोज सिरप
1/4 कप घी
1/2 कप पानी
3–4 चम्मच एक्स्ट्रा घी
इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
मगज – 1–2 चम्मच
कद्दूकस किए हुए ड्राईफ्रूट्स – बादाम/काजू
रोज फ्लेवर कराची हलवा बनाने की रेसिपी
बैटर तैयार करें
एक बड़े बाउल में 1 कप कॉर्न फ्लोर लें। इसमें 3 कप रूअफजा डालें और लगातार फेंटते रहें जब तक मिश्रण एकदम स्मूथ और लंप-फ्री न हो जाए।