गर्मी में नमकीन छाछ से बेहतर कोई और ड्रिंक नहीं हो सकती। यह खाने को पचाने में तो मदद करता ही है साथ ही बहुत रिफ्रेशिंग भी होता है। इसे आमतौर पर काला नमक, जीरा पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, धनिया, सेंधा नमक जैसे मसाले डालकर बनाया जाता है। दक्षिण भारत में तो इसमें कड़ी पत्ता और सरसों के दानों का तड़का भी लगाया जाता है, जो बहुत स्वादिष्ट लगता है।