बच्चों के लिए परफेक्ट नाश्ता: स्वादिष्ट चीनी पराठा रेसिपी

यह पोस्ट एक स्वादिष्ट और हेल्दी चीनी पराठा रेसिपी प्रस्तुत करती है जो बच्चों के लिए एक बेहतरीन नाश्ता है। यह रेसिपी बनाने में आसान है और इसमें गेहूं का आटा, चीनी और कुछ अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 29, 2024 1:06 PM IST

क्या आप आज नाश्ते में अपने घरवालों को इडली या दोसा ही बनाने वाले हैं? अगर आप कुछ अलग स्वाद में बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. अगर आपके घर में पराठा पसंद करते हैं, तो पराठा बनाएं. क्या पराठा? क्या यह सेहत के लिए हानिकारक नहीं है? लेकिन, इस पोस्ट में मैं आपके लिए जो पराठा लेकर आई हूँ वो ऐसा नहीं है. यह हेल्दी है. खाने में भी स्वादिष्ट होगा. यह और कुछ नहीं बल्कि चीनी पराठा है. 

हम में से कई लोगों ने बचपन में यह पराठा खाया होगा. यह बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय नाश्ता है इसलिए एक बार अपने बच्चों को जरूर बनाकर दें उन्हें जरूर पसंद आएगा तो चलिए अब देखते हैं स्वादिष्ट चीनी पराठा कैसे बनाते हैं.

Latest Videos

 

चीनी पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

गेहूं का आटा - 2 कप
चीनी - आवश्यकतानुसार
नमक - थोड़ा सा
तेल (या) घी - आवश्यकतानुसार
दूध - आवश्यकतानुसार

 

विधि : 

एक बर्तन में गेहूं का आटा, थोड़ा सा नमक डालकर दूध डालकर अच्छी तरह गूंध लें. फिर बर्तन को किसी प्लेट से ढककर लगभग 20 मिनट के लिए रख दें. अब गुंथे हुए आटे में से थोड़ा सा आटा लेकर उसे गोल आकार में बेल लें और उसके ऊपर चीनी फैलाकर फिर उसे साधारण पराठे के आकार में बेल लें. अब एक तवा गैस पर रख कर गरम करें और उस पर घी लगाकर पराठे को दोनों तरफ से सेंक लें, लीजिए स्वादिष्ट चीनी पराठा तैयार है. इस पराठे को ऐसे ही खा सकते हैं, आप चाहें तो दही के साथ भी खा सकते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts