
Aloo Bhujia without oil: स्पाइसी, क्रंची आलू भुजिया खाना आखिर किसे नहीं पसंद। शाम की चाय हो या फिर भूख मिटाने के लिए कुछ झटपट चाहिए हो, आलू भुजिया हर समय कम आती है। वैसे तो आलू भुजिया को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं लेकिन तेल में भुना होने के कारण आलू भुजिया हेल्दी स्नेक नहीं माना जाता। मास्टरशेफ नेहा दीपक शाह ने आलू भुजिया को हेल्दी बनाने का सिंपल ऑप्शन बताया है। आप भी जानिए कि आखिर घर में बिना तेल के कैसे आलू भुजिया तैयार की जा सकती है।
घर में आलू भुजिया बनाने के लिए आपको आलू का सॉफ्ट डो तैयार करना होगा। इसके लिए उबले मैस्ड आलू में बेसन, रेड चिली पाउडर, थोड़ी हल्दी, धनिया पाउडर, नमक, पोहे का पाउडर अच्छी तरीके से मिलाकर डो तैयार कर लें। आपको डो सॉफ्ट बनाना है ताकि आलू भुजिया क्रिस्पी बनें। डो बनाते समय थोड़ा सा तेल भी मिला सकते हैं।
और पढ़ें: चाय को कम दूध के गाढ़ा कैसे बनाएं? आजमाएं 5 आसान हैक्स
आलू भुजिया को बिना तेल में तले तैयार करने के लिए आपको एयर फ्रायर की जरूरत पड़ेगी। आप चाहे तो आलू भुजिया एयर फ्रायर में फ्राई कर सकती हैं या फिर बेक करें। स्पाइरल मशीन की मदद से आलू डो को बटर पेपप में डालकर घुमावदार शेप दें। अब बटर पेपर को एयर फ्रायर मशीन में रख दें। आठ मिनट में आलू भुजिया पक कर तैयार हो जाएंगी।
अगर आलू भुजिया क्रिस्पी बनाना चाहते हैं, तो सेव मशीन से निकालते समय सर्कुलर मोशन में बटर पेपर में फैलाएं। ऐसा करने से एक दूसरे के ऊपर सेव नहीं लिपटेंगे। वहीं एयर फ्रायर में आलू भुजिया को ओवरकुक करने की गलती ना करें। डो बनाते समय ना तो उसे ज्यादा गीला करें और न ही बहुत ज्यादा टाइट बनाएं। कुछ बातों का ध्यान रख आप घर में बिना तेल के क्रिस्पी आलू भुजिया बना सकते हैं।
और पढ़ें: 2 ऐसे प्लांट, जिसके फूल-पत्ती और फल तीनों से बनते हैं शानदार डिश, क्या आपको है पता