टमाटर के दामों में लगी आग के बीच राहत देने वाली खबर आई है। दरअसल, अब 20 अगस्त से आपको केवल ₹40 प्रति किलोमीटर मिल सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कैसे...
फूड डेस्क: लगभग 2 महीने से ज्यादा समय हो गया है जब से टमाटर के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसमें कुछ कमी जरूर आई, लेकिन अभी भी यह 100-150 रुपए प्रति किलो ही मिल रहे हैं। ऐसे में अब मोदी सरकार ने टमाटरों की कीमत में और कमी लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, शुक्रवार को उपभोक्ता मामलों में मंत्रालय में हुई बैठक में यह बताया गया कि 14 जुलाई से लेकर अब तक nccf और nafed ने 15 लाख किलोग्राम से ज्यादा टमाटर खरीदे हैं। जिसे अब सरकार ने कम दामों में बेचने की योजना बनाई है।
20 अगस्त से ₹40 किलो मिलेंगे टमाटर
दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी और अब उनके पास 15 लाख किलोग्राम से ज्यादा टमाटर है। इसे कम दामों पर बेचने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ को आदेश दिया है। जिसके चलते 20 अगस्त 2023 से दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में ₹40 किलो के भाव से टमाटर बेचे जाएंगे। इतना ही नहीं ये टमाटर दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, यूपी और बिहार भी भेजे जाएंगे। इससे पहले 15 अगस्त को भी रिटेल प्राइस में संशोधन करके इसे ₹50 प्रति किलोग्राम किया गया था।
कई जगह अभी भी ₹100 से ज्यादा बिक रहा प्रति किलो टमाटर
बता दें कि टमाटर के भाव अभी भी कई राज्यों में बढ़े हुए हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और कई राज्यों में टमाटर ₹100 से लेकर ₹150 किलो तक मिल रहे हैं। हालांकि, एक समय पर टमाटर का भाव ₹300 किलो तक पहुंच गया था, जिसमें कुछ रियायत जरूर दी गई है। लेकिन अभी भी गरीब आदमी की थाली से टमाटर दूर ही है। ऐसे में आशा की जा रही है कि जल्दी टमाटर के भाव कम होंगे और सरकार इसकी निश्चित दर तय करेगी।
और पढ़ें- lactose Free हैं ये 10 प्रकार के दूध, आंख बंद करके लें स्वाद!