लड्डू बनाने के लिए अब नहीं करना पड़ेगा हाथों का इस्तेमाल... ऑटोमेटिक मशीन में एक साथ बन जाएंगे ढेरों लड्डू

मोतीचूर, बेसन या ड्राई फ्रूट्स के लड्डू खाना तो लोगों को बहुत पसंद होता है, लेकिन इसे बनाने में पसीने छूट जाते हैं। पर अब इन लड्डुओं को बनाने के लिए एक ऐसी मशीन आ गई है, जो इन्हें ऑटोमेटिक ही गोल-गोल कर देती है।

Deepali Virk | Published : Mar 19, 2024 2:44 AM IST / Updated: Mar 19 2024, 08:17 AM IST

फूड डेस्क: कोई भी तीज, त्योहार हो या खुशी का मौका ही क्यों ना हो घर में लड्डू जरूर बांटे जाते हैं और लोगों को भी खिलाएं जाते हैं। लेकिन लड्डू बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पहले इसके मिश्रण को तैयार करने में घंटों लगता है। उसके बाद जब उसे गोल-गोल करना होता है, तो उसमें भी घंटों समय बर्बाद होता है। लेकिन अब लड्डू बनाने के लिए आपको ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब ऐसी मशीन आ गई है जिसमें बिना हाथों का इस्तेमाल किया आप चुटकियों में ढेर सारे लड्डू एक साथ बना सकते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि कैसे मशीन में गोल-गोल लड्डू बन रहे हैं।

बिना हाथ लगाए तैयार हुए ढेरों लड्डू

इंस्टाग्राम पर thefoodiehat नाम से बने पेज पर मोतीचूर के लड्डू बनाने का यह वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है- भारत की सबसे साफ सुथरी मिठाई की दुकान जो कि गोयनका स्वीट्स, अमृतसर है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हलवाई की दुकान पर मोतीचूर लड्डू की तैयारी की जा रही है। पहले कढ़ाई में घी डालकर छोटी-छोटी बूंदियां बनाई जा रही है। इसके बाद जब इन्हें गोल करने की बारी आई, तो इस मिश्रण को मशीन में डाल दिया गया और इससे ऑटोमेटिक लड्डू गोल होकर बाहर निकले और चुटकियों में एक साथ ढेर सारे लड्डू बन गए।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड्डू मशीन का वीडियो

ऑटोमेटिक लड्डू बनाने की मशीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और 36000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है- ऑटोमेटिक लड्डू। जिसे देखकर यूजर्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा हाईटेक तरीके से लड्डू बनाते हुए पहली बार देखा और यह गोल भी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि मुझे भी यह लड्डू बनाने की मशीन चाहिए, यह कैसे मिल सकती है।

और पढे़ं- होली पर बनाना है मीठा तो इस बार बनाएं मैसूर की स्पेशल मैसूर पाक

Share this article
click me!