Valentines Day: गले लगाकर खुश कर देगा पार्टनर, खास दिन में बनाएं 4 मील

Published : Feb 13, 2025, 04:49 PM IST
valentines day 2025 romantic meal ideas

सार

वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के लिए बनाया खास डिश जिससे 14 फरवरी का दिन बेहद यादगार बन जाए।

फूड डेस्क: 14 फरवरी को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास दिन में प्यार करने वाले एक-दूसरे को कई तरह से सरप्राइज देते हैं और खास दिन सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप भी अपने प्रेमी के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो रोमांटिक मील या खाना बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं। आईए जानते हैं वैलेंटाइन डे के खास मौके पर आप क्या फूड बनाकर दिन को यादगार बना सकते हैं।

वैलेंटाइन डे में बनाएं हार्टशेप पैनकेक

वैलेंटाइन डे के दिन आप पार्टनर को हार्ट शेप पेन केक बना कर खिला सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको पेस्ट्री बैग की जरूरत पड़ेगी। बैटर बनाने के लिए मैदा, दो बड़े चम्मच चीनी, दो चम्मच बेकिंग पाउडर, आधा चम्मच नमक, एक बड़ा अंडा फैटा हुआ, एक कप दूध आदि को मिलाकर बैटर बना लें। अब पेस्ट्री बैग में बैटर भर लें। आप तवे में पसंदीदा हार्ट शेप बनाकर पैन केक तैयार कर सकती हैं। 

कॉफी में बनाएं हार्ट शेप

लाटे आर्ट टेक्नीक की मदद से कॉफी में हार्ट का डिजाइन बनाया जाता है। इससे ये दिखने में बेहद रोमांटिक लगती है। आप एक बार वीडियो देखकर पार्टनर के लिए स्पेशल वैलेंटाइन कॉफी रेडी कर सकती हैं। 

देश की सबसे महंगी मिठाई: एक किलो 45 हजार की, जानिए क्या है इस स्वीट की खासियत

मैगी से भी पार्टनर हो जाएगा खुश

अगर आपको कुकिंग नहीं आती है लेकिन वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं तो आप मैगी ट्राई कर सकते हैं।मैगी को टेस्टी बनाने के लिए टेस्टमेकर के साथ ही चीज और सीजनल सब्जियों का इस्तेमाल करें। इससे मैगी का स्वाद बहुत बढ़ जाएगा।

बनाएं गाजर का हलवा

खास दिन की शुरूआत मीठे के साथ न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। आप पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे में गाजर का हलवा बना सकते हैं। गाजर मावा शक्कर और घी का इस्तेमाल कर आसानी से स्वादिष्ट हलवा तैयार करें।

और पढ़ें: Mathura Peda Recipe: 15 मिनट और सिर्फ 5 इनग्रेडिएंट तैयार हो जाएगा मथुरा का स्पेशल पेड़ा

PREV

Recommended Stories

नहीं है सब्जी बनाने का मन, सर्दियों में ट्राई करें ये तीन चटनी रेसिपी
पिस्ता कोल्ड कॉफी से लेकर बकलावा तक, 5 फूड्स 2025 में मचाई धूम