चाय के साथ ऐसा जुल्म नहीं होगा बर्दाश्त... दूध मलाई की चाय में डाल दी पेप्सिकोला, सिर पकड़कर पीट रहे लोग

आज तक आपने कई तरह की चाय पी होगी, जिसमें दूध वाली चाय के अलावा अदरक, इलायची, दालचीनी या कई तरह के मसाले डालकर चाय बनाई जाती है। लेकिन यकीन मानिए कि अगर आपने एक बार इस चाय को देख लिया तो अपना माथा जरूर पीटने लगेंगे।

Deepali Virk | Published : Jun 18, 2024 7:23 AM IST / Updated: Jun 18 2024, 12:58 PM IST

फूड डेस्क: चाय... यह भारतीयों की ऐसी पसंदीदा ड्रिंक है जिसके बिना उनकी सुबह नहीं होती है। घरों से लेकर हर गली नुक्कड़ पर सुबह-सुबह से चाय बनना शुरू हो जाती है और इस चाय की चुस्की से ही कई लोगों के दिन की शुरुआत होती है। लेकिन इन दिनों एक ऐसी चाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि चाय के साथ ऐसा जुल्म तो मत करो भाई। सोशल मीडिया पर एक ऐसी चाय वायरल हो रही है जिसमें पेप्सी डालकर इसका सत्यानाश कर दिया। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस पेप्सी वाली चाय का वीडियो।

₹30 में बेची जा रही पेप्सी वाली चाय

इंस्टाग्राम पर foodie_bite_ नाम से बने पेज पर एक वायरल चाय का वीडियो शेयर किया गया है। दरअसल, यह चाय सोनीपत के मॉडल टाउन में मनोज चाय वाला के यहां ₹30 में बिकती है। इस चाय में यह फूड वेंडर दूध, चाय पत्ती, चीनी के अलावा एक पूरी बोतल पेप्सी की भी डाल देता है और उसके बाद इससे चाय बनाता है। इसकी चाय पीने के लिए लोगों की भी लंबी लाइन लगी रहती है, लेकिन चाय और पेप्सी का कंबीनेशन कैसा होगा इस बारे में सोच कर ही लोगों का दिमाग घूम रहा है।

 

 

यूजर्स बोले इसे अभी अरेस्ट करो

इंस्टाग्राम पर पेप्सी वाली चाय बनाने वाले इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 30000 से ज्यादा लोगों इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि इस इंसान को अभी अरेस्ट कर लो, चाय के साथ ऐसा जुल्म बर्दाश्त नहीं होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ₹30 में चाय नहीं जहर दे रहा है यह बंदा। एक अन्य ने लिखा कि चाय के साथ ऐसी नाइंसाफी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब चाय के साथ ऐसा वीयर्ड कांबिनेशन ट्राई किया गया है। पेप्सी वाली चाय से पहले फ्रूट चाय, गुलाब जामुन चाय और तो और आइसक्रीम चाय तक वायरल हो चुकी हैं।

और पढे़ं- बच्चों के स्कूल हो गए है Reopen, टिफिन में बनाएं 6 मजेदार फ्रैंकी रोल

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey