मकर संक्रांति का नाम आते ही तिल और गुड़ की खुशबू अपने-आप याद आ जाती है। यह पर्व सिर्फ दान और सूर्य पूजा का ही नहीं, बल्कि सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने वाली पारंपरिक मिठाइयों का भी है। लेकिन 2026 में लोग सिर्फ तिल के लड्डू तक सीमित नहीं हैं। इस बार सोशल मीडिया पर तिल से बनी कुछ नई, ट्रेंडी और वायरल मिठाइयां खूब पसंद की जा रही हैं। ये मिठाइयां स्वाद में जबरदस्त हैं, बनाने में आसान हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएंगी। अगर आप मकर संक्रांति पर कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं, तो ये 5 तिल स्वीट रेसिपी जरूर बनाएं।